ADVERTISEMENTREMOVE AD

पूर्व PM मनमोहन सिंह को AIIMS से मिली छुट्टी, कोरोना से हुए रिकवर

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद कराया गया था भर्ती

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पू्र्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को दिल्ली के एम्स से छुट्टी मिल चुकी है. यहां पिछले कुछ दिनों से उनका इलाज चल रहा था. दरअसल मनमोहन सिंह कोरोना संक्रमित हो गए थे, जिसके बाद उनमें हल्के लक्षण पाए गए और उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया. लेकिन अब वो कोरोना से रिकवर हो चुके हैं और डॉक्टरों ने उन्हें छुट्टी दे दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लगा चुके हैं वैक्सीन

कांग्रेस नेता और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को 19 अप्रैल को दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था. इससे पहले उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था. जिसके उन्हें हल्के लक्षण थे.

बता दें कि मनमोहन सिंह ने अपनी वैक्सीन की दोनों डोज ले ली हैं. उन्हें कोवैक्सीन की पहली डोज 4 मार्च को लगाई गई थी, वहीं दूसरी डोज 3 अप्रैल को लगाई गई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×