ADVERTISEMENTREMOVE AD

झारखंड: चुनाव से पहले हुआ नक्सली हमला, 4 सुरक्षाकर्मियों की गई जान

लातेहार नक्सल प्रभावित इलाका है सरकार को पहले ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के लिए कहा गया था

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

झारखंड के लातेहार में नक्सली हमला हुआ है. इस हमले में 4 सुरक्षाकर्मियों की जान चली गई. शुक्रवार को लातेहार के ही चंदवा थाना क्षेत्र में पुलिसवैन में सुरक्षाकर्मी जा रहे . इसी पीसीआर वैन पर नक्सलियों ने हमला कर दिया.

अधिकारियों के मुताबिक इस हमले में एएसआई सकरा उरांव और तीन होमगार्ड के जवान मारे गए हैं. मारे गए जवानों की पहचान सिकंदर सिंह, यमुना राम और दिनेश कुमार के तौर पर की गई है. हमले के बाद नक्सलियों ने पीसीआर लूटी और सुरक्षाकर्मियों की एक रिवॉल्वर औऱ 3 राइफलें चुरा कर ले गए. हमले के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमले के बाद सीएम रघुवर दास ने की कड़ी निंदा

लातेहार हमले के बाद झारखंड के सीएम रघुवर दास ने हमले की कड़ी निंदा की है. रघुवर दास ने ट्वीट किया है.

सीएम रघुवर दास ने ट्वीट किया, ‘‘लातेहार में वीर जवानों पर किया गया हमला कायरता है. मैं इस नृशंस हमले की कड़ी निंदा करता हूं. हमारे बहादुर सुरक्षाकर्मियों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. पूरा झारखण्ड और देश बहादुर शहीदों के परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है.’’

30 नवंबर को है पहले चरण का मतदान

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए 30 नवंबर के पहले चरण की वोटिंग होनी है. पहले चरण में लातेहार, गढ़वा, पलामू, गुमला, लोहरदगा और चतरा जिले की 13 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. बता दें कि ये सभी जिले नक्सल प्रभावित इलाकों में आते हैं.

चुनाव के मद्देनजर सरकार को पहले ही नक्सल प्रभावित इलाकों सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के लिए कहा गया था.

(ये खबर अभी डेवलप हो रही है और जानकारी आते ही अपडेट की जाएगी)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×