ADVERTISEMENTREMOVE AD

बंगाल में नया बवाल- 4 दलित प्रोफेसरों का इस्तीफा, TMC पर आरोप

रबिंद्र भारती यूनिवर्सिटी में जातिवादी टिप्पणी को लेकर बवाल

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों की हड़ताल के बाद अब एक और नया बवाल सामने आया है. यहां रबिंद्र भारती यूनिवर्सिटी के चार प्रोफेसरों ने एक साथ इस्तीफा दे दिया है. उनका आरोप है कि टीएमसी कार्यकर्ताओं ने उन पर जातिवादी टिप्पणी की और उनका अपमान किया. टीएमसी के स्टूडेंट विंक तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद पर ये आरोप लगाए गए हैं. हालांकि छात्र संघ ने इन सभी आरोपों से इनकार किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वॉइस चांसलर को अपना इस्तीफा सौंपने वाले इन प्रोफेसरों का कहना है कि यूनिवर्सिटी के कुछ लोगों ने उनके साथ बदतमीजी की. इसके साथ ही उन्होंने राज्य के शिक्षा मंत्री को भी इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की. वहीं टीएमसी के छात्र संघ ने इस सभी आरोपों को आधारहीन बताया है. उनका कहना है कि ये सभी प्रोफेसर रेगुलर क्लास अटेंड नहीं करते हैं.

0

जांच कमेटी सौंपेगी रिपोर्ट

हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के एजुकेशन मिनिस्टर पार्थ चैटर्जी ने इस घटना के बाद यूनिवर्सिटी का दौरा किया. उन्होंने फैकल्टी मेंबर्स के साथ मुलाकात की और इस मामले की जांच के आदेश दिए. उन्होंने बताया कि, कुछ छात्रों की क्लास मिस करने को लेकर प्रोफेसरों से बहस हुई थी. लेकिन इस मामले में जो भी जिम्मेदार हैं उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.

मंत्री ने कहा, मैंने प्रोफेसरों से मुलाकात की और उन्हें इस्तीफा वापस लेने को कहा. मैंने उन्हें बताया कि हम टैगोर के नाम पर चल रही इस यूनिवर्सिटी में ऐसी कोई भी घटना नहीं होने देंगे. टीचर्स और स्टूडेंट्स को क्लास जरूर अटेंड करनी चाहिए. इस मामले में चांज कमेटी अपनी रिपोर्ट सौंपेगी, जिसे सभी के साथ शेयर किया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये लगाए गए हैं आरोप

पिछले महीने एससी कम्युनिटी से आने वाले एक जिओग्राफी प्रोफेसर सरस्वती केरकेत्ता ने आरोप लगाया था कि कुछ छात्रों और स्टाफ ने जाति को लेकर उनका अपना किया. उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि उन्हें क्लासरूम में एक घंटे तक खड़ा रखा गया. इसके बाद कुछ अन्य प्रोफेसरों ने भी इसी तरह के आरोप लगाए. इसके बाद ये मुद्दा तब सामने आया जब इन सभी प्रोफेसरों ने एक साथ अपने पद से इस्तीफा दे दिया. पार्थ चैटर्जी ने कहा कि मैंने छात्रों से अपमानित प्रोफेसरों से माफी मांगने को कहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×