ADVERTISEMENTREMOVE AD

फ्रांस से PM मोदी ने माफ कराया अंबानी का 1200 करोड़ टैक्सःकांग्रेस

कांग्रेस ने फ्रांस की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए लगाए आरोप

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस ने फ्रांस के एक अखबार में छपी रिपोर्ट का हवाला देते हुए राफेल सौदे में एक और बड़े खुलासे का दावा किया है. कांग्रेस ने कहा है कि फ्रांस में अनिल अंबानी की कंपनी का कई गुना टैक्स माफ कर दिया गया. कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि एक तरफ से पैसा जा रहा है तो दूसरी तरफ से अनिल अंबानी के खाते में वापस आ रहा है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि दसॉ एविएशन ने अनिल अंबानी की कंपनी में 284 करोड़ जमा करवाए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टैक्स में कैसे मिली छूट

कांग्रेस ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कैसे अनिल अंबानी की कंपनी को इतनी टैक्स छूट मिल गई. सुरजेवाला ने बताया, 2007 से 2012 तक फ्रांस में राफेल सौदे की टैक्स लाइबलिटी 143.7 मिलियन यूरो थी. लेकिन अनिल अंबानी की कंपनी के लिए 143.7 मिलियन यूरो की टैक्स लाइबलिटी को सिर्फ 7.6 मिलियन यूरो कर दिया गया है. कांग्रेस ने फ्रांस के एक अखबार में छपी रिपोर्ट का हवाला देते हुए यह बात कही.

कांग्रेस ने कहा है कि अनिल अंबानी की कंपनी का यह टैक्स उसी वक्त अचानक माफ हो गया जिस दौरान पीएम मोदी फ्रांस की यात्रा पर गए थे. इसके ठीक बाद राफेल सौदे की घोषणा कर दी गई और अनिल अंबानी की कंपनी को ऑफसेट पार्टनर चुना गया.

बरमूडा में मौजूद कंपनी में डाला गया पैसा

कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा कि अनिल अंबानी की फ्रांस में एक कंपनी है, जिसकी दूसरी ग्लोबल कंपनी बरमूडा में मौजूद है. बरमूडा किस चीज के लिए जाना जाता है ये सभी लोग अच्छी तरह से जानते हैं. यहां काला धन और ड्रग्स का सारा पैसा लाया जाता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, फ्रांस के एक अखबार Le Monde ने एक रिपोर्ट पब्लिश की है. इस रिपोर्ट के मुताबिक, अनिल अंबानी की कंपनी को फ्रांस में 143.7 मिलियन यूरो की टैक्स राहत मिली है. 143.7 मिलियन यूरो की टैक्स वसूली को लेकर विवाद था, लेकिन इसे अक्टूबर 2015 के आस-पास सुलझा लिया गया. यह टैक्स सीमा कम होकर सिर्फ 7.6 मिलियन यूरो रह गई. यह वही वक्त था जब भारत और फ्रांस के बीज 36 राफेल लड़ाकू विमानों का सौदा तय हुआ था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×