दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल अपने चुनावी वादों को पूरा करने में जुटे हैं. उन्होंने अबकी बार दिल्ली को फ्री वाईफाई वाले वादे को पूरा करने की तरफ कदम बढ़ाया है. अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि वो दिल्ली के हर व्यक्ति को हर महीने 15 जीबी तक डेटा फ्री में मुहैया कराएंगे. दिल्ली में 16 दिसंबर से फ्री वाई-फाई की सेवा शुरू होने जा रही है.
अरविंद केजरीवाल ने फ्री वाई-फाई की घोषणा करते हुए कहा कि दिल्ली में कुल 11 हजार वाई-फाई हॉटस्पॉट लगाए जाएंगे. जिनमें से 4 हजार बस स्टॉप पर होंगे. वहीं बाकी 7 हजार हॉटस्पॉट बाजारों और अन्य जगहों पर लगेंगे. पहले 100 हॉटस्पॉट की शुरुआत 16 दिसंबर को होगी.
फ्री वाई-फाई के तहत क्या-क्या होगा
- 100 मीटर तक की रेंज तक कर सकते हैं इस्तेमाल
- हर यूजर को प्रति महीने 15 जीबी डेटा फ्री दिया जाएगा
- प्रतिदिन डेढ़ जीबी (1.5) तक डेटा कर सकते हैं इस्तेमाल
- 16 दिसंबर के बाद हर हफ्ते 500 हॉटस्पॉट लगाए जाएंगे
- दिल्ली में हर आधे किमी में मिलेगा वाई-फाई कनेक्शन
- इंटरनेट की स्पीड 100Mbps से लेकर 200mbps तक होगी
- एक बार में 200 लोग एक हॉट-स्पॉट यूज कर सकते हैं
फ्री वाई-फाई के ऐलान के ठीक बाद दिल्ली से बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने केजरीवाल को झूठा बताया. उन्होने कहा कि दिल्ली के सीएम एक बार फिर लोगों से झूठ बोल रहे हैं. वह एक बड़े झूठे हैं. उन्होंने यही बात करीब चार साल पहले कही थी और अब चुनाव से दो महीने पहले कर रहे हैं. वो वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)