ADVERTISEMENTREMOVE AD

रसोई गैस महंगी,कांग्रेस बोली-सरकार ने तो जेब पर ही करेंट मार दिया!

आम आदमी के जेब का बोझ बढ़ा है. अब रसोई गैस सिलेंडर खरीदने के लिए लोगों को ज्यादा पैसे चुकाने होंगे.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आम आदमी के जेब का बोझ बढ़ा है. अब रसोई गैस सिलेंडर खरीदने के लिए लोगों को ज्यादा पैसे चुकाने होंगे. इंडियन आयल के मुताबिक दिल्ली में 14 किलो वाला सिलेंडर अब 144.50 रुपये बढ़कर 858.50 रुपये में मिलेगा. वहीं कोलकाता में यह 149 रुपये बढ़कर 896.00 रुपये जबकि मुंबई के लोगों को 145 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे. बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की ये कीमतें आज बुधवार 12 फरवरी से लागू होंगी. कीमतों में इजाफे की खबरें आते ही विपक्षी पार्टियों ने सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जेब पर ही करेंट मार दिया: कांग्रेस

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने दिल्ली चुनाव पर अमित शाह के कटाक्ष को लेकर कहा है- करेंट की बात करते करते जनता की जेब पर ही करेंट मार दिया!

मोदी जी ने रसोई गैस की कीमत बढ़ाई ₹144!2019 से 2020 यानी 1 साल में रसोई गैस की कीमत बढ़ा दी. करेंट की बात करते करते जनता की जेब पर ही करेंट मार दिया!
रणदीप सुरजेवाणा, प्रवक्ता, कांग्रेस

एलपीजी सिलेंडर की प्रेस कॉन्फ्रेंस लाइव-

गरीबों के खिलाफ ये क्रूर कदम है: मायावती

बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने कहा गैस सिलेंडर के दाम में इजाफा गरीब और मेहनतकश समाज के लिए महंगाई में आटा गीला करने वाला क्रूर कदम है.

खाना पकाने के गैर-सब्सिडी वाले गैस सिलेण्डर के दाम में आजसे लगभग 150 रुपए की भारी वृद्धि देश के करोड़ों गरीब व मेहनतकश समाज के लोगों के लिए जबर्दस्त महंगाई में आटा गीला करने वाला क्रूर कदम है. केन्द्र संविधान की मंशा के अनुसार कल्याणकारी सरकार की तरह से काम करे तो यह बेहतर होगा.
मायावती, अध्यक्ष, बीएसपी

नई कीमतें (प्रति सिलेंडर)

  • दिल्ली- 14 किलो - (144.50 ) - 858.50 रुपये
  • कोलकता-14 किलो - (149) - 896.00 रुपये
  • मुबंई- 14 किलो - (145) - 829.50 रुपये
  • चेन्नई-14 किलो - (147) - 881.00 रुपये

इससे पहले 1 जनवरी 2020 साल के पहले दिन सब्सिडी रहित रसोई गैस सिलेंडर (14.2 किलो) की कीमत 19 रुपये बढ़ दी गई थी. बढ़ी कीमतें 1 जनवरी, 2020 से लागू की गईं थीं. पिछले पांच महीनों से इस तरह के गैस सिलेंडरों की कीमत लगातार बढ़ रही थीं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×