ADVERTISEMENTREMOVE AD

Ghulam Nabi Aazad ने नई पार्टी बनाने का ऐलान किया, नाम और झंडा अभी तय नहीं

Ghulam Nabi Aazad ने कांग्रेस से नाता खत्म करने के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर में अपनी राजनीतिक रैली की है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस (Congress) के पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Aazad) ने कांग्रेस से अपना पांच दशक पुराना नाता खत्म करने के बाद रविवार 4 सितंबर को पहली बार जम्मू-कश्मीर में अपनी राजनीतिक रैली की. इस रैली में गुलाम नबी आजाद ने साफ कर दिया है कि वे अब नई पार्टी बनाने जा रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जम्मू-कश्मीर के लोग पार्टी का नाम और झंडा तय करेंगे- गुलाम नबी आजाद

गुलाम नबी आजाद ने इतना तो लगभग साफ कर दिया है कि वे जम्मू-कश्मीर को केंद्र में रखकर नई पार्टी बनाएंगे, लेकिन उसका नाम अभी तय नहीं है. जम्मू में जनसभा के दौरान उन्होंने कहा,

"मैंने अभी तक अपनी पार्टी के लिए नाम तय नहीं किया है, जम्मू-कश्मीर के लोग पार्टी का नाम और झंडा तय करेंगे. मैं अपनी पार्टी को एक हिंदुस्तानी नाम दूंगा जिसे हर कोई समझ सके."

जम्मू के सैनिक कॉलोनी में रैली को संबोधित करते हुए आजाद ने जम्मू-कश्मीर को आगे बढ़ाने के लिए कई तरह के काम करने की बातें कहीं.

आजाद ने उन लोगों पर भी निशाना साधा, जो उन पर तमाम तरह के आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने कहा, "वो लोग जो हमें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं उनकी पहुंच सिर्फ ट्विटर, कंप्यूटर और SMS पर है इसलिए कांग्रेस जमीन से गायब हो गई है."

कांग्रेस की दिल्ली में रैली

दूसरी तरफ कांग्रेस आज दिल्ली के रामलीला मैदान में महंगाई, बेरोगारी और कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ रैली कर रही है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रैली के दौरान अपने संबोधन में कहा कि, "जब से बीजेपी की सरकार आई है तब से देश में नफरत और क्रोध बढ़ता जा रहा है. देश में भविष्य, महंगाई और बेरोजगारी का डर बढ़ता जा रहा है जिसकी वजह से देश में नफरत बढ़ रही है. नफरत से लोग और देश बटता है जिससे देश कमजोर होता है"

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×