ADVERTISEMENTREMOVE AD

शरजील की गिरफ्तारी पर गिरिराज बोले- ‘केजरीवाल जी शाह ने कर दिखाया’

गिरिराज सिंह ने अरविंद केजरीवाल के ट्वीट का दिया जवाब

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली पुलिस ने शरजील इमाम को बिहार से गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली पुलिस की 5 टीमें लगातार शरजील की तलाश में जुटी थीं, जिसके बाद अब उसकी गिरफ्तारी की खबर सामने आई है. लेकिन गिरफ्तारी को लेकर अब राजनीति भी शुरू हो चुकी है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कहा है कि- केजरीवाल जी अमित शाह ने कर दिखाया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शरजील की गिरफ्तारी की खबर आते ही गिरिराज सिंह ने तुरंत ट्वीट किया और केजरीवाल को जवाब देते हुए लिखा,

“केजरीवाल जी शरजील इमाम तो पकड़ा गया. अमित शाह जी ने कर दिखाया. ये सब टुकड़े टुकड़े गैंग देश तोड़ने का काम करें..और आप उसको बचाने के लिए फाइल दबा के बैठे रहो.”
गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री
0

केजरीवाल ने कहा था- तुरंत गिरफ्तार करो

दरअसल शरजील को लेकर ये बयानबाजी अमित शाह के उस बयान के बाद शुरू हुई, जिसमें उन्होंने दिल्ली में एक चुनावी सभा के दौरान कहा था कि - ‘केजरीवाल जी आप बताएं शरजील इमाम को पकड़ें या नहीं?’ इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह को तुरंत ट्विटर पर जवाब दिया. उन्होंने ट्वीट करते हुए शाह को कहा था कि शरजील को गिरफ्तार कीजिए. आप गृहमंत्री हैं और आपका धर्म है कि आप उसे गिरफ्तार करें. अरविंद केजरीवाल ने कहा था,

“शरजील ने असम को देश से अलग करने की बात कही. ये बेहद गंभीर है. आप देश के गृह मंत्री हैं. आपका यह बयान निकृष्ट राजनीति है. आपका धर्म है कि आप उसे तुरंत गिरफ्तार करें. उसे ये ऐसा कहे दो दिन हो गए. आप उसे गिरफ्तार क्यों नहीं कर रहे? क्या मजबूरी है आपकी? या अभी और गंदी राजनीति करनी है?”
अरविंद केजरीवाल, दिल्ली सीएम

जिसके बाद अब गिरिराज सिंह ने मौका देखते हुए चौका मारा और केजरीवाल को तुरंत बता दिया कि काम हो गया है. गिरिराज सिंह ने दिल्ली के सीएम को बताया कि ये काम अमित शाह ने पूरा कर दिखाया है. साथ ही उन्होंने केजरीवाल पर जेएनयू के देशद्रोह वाले मामले को दबाने का आरोप लगाया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×