ADVERTISEMENTREMOVE AD

गोवा CM और उनके 3 मंत्री बीमार,कांग्रेस कह रही बर्खास्त करो सरकार

पर्रिकर समेत गोवा विधानसभा के 12 कैबिनेट मंत्रियों में से चार गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

इन दिनों गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर समेत गोवा विधानसभा के 12 कैबिनेट मंत्रियों में से चार गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं. इसके चलते वे पूरी क्षमता के साथ अपनी जिम्मेदारियों को निभा नहीं पा रहे हैं.

इससे विपक्षी कांग्रेस को इतनी नाराजगी है कि उन्होंने राज्य सरकार को बर्खास्त करने के लिए गोवा की राज्यपाल से अपील तक कर डाली. इससे सीएम पर्रिकर भी दबाव में आ गए और अपना इलाज कराने के दौरान अमेरिका से ही कामकाज की देखरेख करने को तैयार हो गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इलाज करवाने अमेरिका गए पर्रिकर

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर पैनक्रियाज कैंसर के इलाज के लिए बुधवार देर रात मुंबई से अमेरिका के लिए रवाना हो गए. पर्रिकर के करीबी सूत्रों के मुताबिक पर्रिकर रात 1.30 बजे की फ्लाइट से अमेरिका के लिए रवाना हुए. उनके एक हफ्ते में वापस आने की उम्मीद है.

राज्य में कांग्रेस ने बीजेपी की अगुवाई वाली गठबंधन सरकार के मंत्रियों के गंभीर बीमारियों से जूझने की वजह से राज्य सरकार को बर्खास्त करने के लिए गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा से अपील की है.

गठबंधन के सहयोगियों में भ्रम की स्थिति

पार्रिकर की गैरमौजूदगी में बुधवार को 'वैकल्पिक व्यवस्था' को लेकर बीजेपी के साथ-साथ गठबंधन के सहयोगियों में भी रैंक के आधार पर भ्रम की स्थिति है. हालांकि केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री और उत्तरी गोवा से सांसद श्रीपद नाइक ने मीडिया से कहा कि वे वैकल्पिक व्यवस्था तैयार करने को लेकर राज्य की कोर समिति के सदस्यों के साथ पार्टी के प्रमुख अमित शाह से मुलाकात करेंगे.

बाद में मुख्यमंत्री कार्यालय को एक बयान जारी करने के लिए मजबूर होना पड़ा कि पार्रिकर खुद अमेरिका से गठबंधन सरकार के कामकाज की देखरेख करेंगे.

(इनपुट: IANS)

ये भी पढ़ें - आमिर खान Vs मनोहर पार्रिकर: ट्विटर ट्रोल के बाद अब सियासत गरमाई

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×