गोवा (Goa) में आगामी विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, इसी बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री मनोहर पर्रिकर (Manohar Parrikar) के बेटे उत्पल पर्रिकर (Utkal Parrikar) ने बीजेपी (BJP) का साथ छोड़ दिया है. उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है. बता दें कि बीजेपी ने उन्हें पणजी विधानसभा सीट से टिकट देने से इनकार कर दिया, जहां से उनके पिता मनोहर पर्रिकर चुनाव लड़ा करते थे.
निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान करते हुए उत्कल पर्रिकर ने कहा कि वह समय आ गया है कि मैं मूल्यों के लिए स्टैंड ले सकूं.
"मैंने पिछले और इस चुनाव के दौरान भी अपनी पार्टी को यह समझाने की पूरी कोशिश की कि मुझे न केवल पार्टी के सभी सदस्यों का समर्थन प्राप्त है, बल्कि मुझे पणजी के आम लोगों का भी समर्थन प्राप्त है. इसके बावजूद, मैं पणजी विधानसभा सीट से पार्टी के द्वारा उम्मीदवार नहीं बनाया गया."उत्कल पर्रिकर
उन्होंने कहा कि यह ऐसे व्यक्ति को दी गई है जो पिछले दो सालों के दौरान पार्टी में शामिल हुआ है, इसलिए मैं आगे बढ़ना चाहता हूं और पणजी के लोगों पर अपने राजनीतिक भाग्य का फैसला छोड़ रहा हूं.
2019 में हुई थी मनोहर पर्रिकर की मौत
साल 2019 के दौरान उत्कल पर्रिकर के पिता मनोहर पर्रिकर का निधन हो गया, जिन्होंने तीन बार गोवा का मुंख्यमंत्री पद संभाला था. गौरतलब है कि मनोहर बीजेपी के बड़े नेताओं में गिने जाते थे और वो एक लोकप्रिय नेता थे. उन्होंने पणजी विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी 25 सालों तक संभाली.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)