ADVERTISEMENTREMOVE AD

TMC के साथ गोवा में कांग्रेस का नहीं होगा गठबंधन: केसी वेणुगोपाल

राहुल गांधी ने सोमवार को चुनावों की रणनीति बनाने के लिए पार्टी के वरिष्ठ सहयोगियों से मुलाकात की.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि राहुल गांधी ने आने वाले विधानसभा चुनाव से पहले गोवा (Goa) में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस के साथ गठबंधन की संभावना पर बात चर्चा नहीं की है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी आत्मविश्वास से भरी हुई है, हम गोवा को फिर से वापस हासिल करेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तृणमूल के साथ संभावित गठबंधन पर चर्चा के लिए राहुल गांधी द्वारा गोवा कांग्रेस नेताओं के साथ मंगलवार को एक बैठक बुलाए जाने की चर्चा के बीच पार्टी के वरिष्ठ नेता दिनेश आर गुंडू राव ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के साथ कोई गठबंधन या बातचीत नहीं हो रही है. कांग्रेस ने यह स्पष्ट कर दिया है कि गोवा में टीएमसी का पूरा दृष्टिकोण और प्रयास पहले दिन से ही नकारात्मक रहा है और इसका उद्देश्य बीजेपी के बजाय कांग्रेस पर हमला करना है.

उन्होंने कहा कि टीएमसी ने हमारे विधायकों को खरीद लिया है और अब वे उन्हें सीट देने के लिए गठबंधन चाहते हैं.

उन्होंने यह भी बताया कि कांग्रेस पार्टी का गोवा फॉरवर्ड पार्टी के साथ गठबंधन है और विधानसभा चुनाव में एक साथ लड़ने के लिए शरद पवार की एनसीपी और शिवसेना के साथ सक्रिय रूप से योजना बनाई जा रही है.

0

गोवा में पहली बार मैदान में उतरेगी टीएमसी

ममता बनर्जी की पार्टी गोवा में नई पार्टियों में से एक है, जहां पर अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी भी चुनाव में बड़ी जीत हासिल करने की कोशिश में है.

तृणमूल कांग्रेस ने सुधीन धवलीकर की महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (MGP) के साथ गठबंधन किया है.

पिछले कुछ महीनों में, कांग्रेस के साथ तृणमूल के संबंध तनावपूर्ण हो गए हैं, क्योंकि ममता बनर्जी ने कहा था कि 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले बीजेपी के खिलाफ संयुक्त मोर्चा बनाने के विपक्षी प्रयास में पार्टी की भूमिका कम हो जाती है.

ममता बनर्जी ने पिछले महीने पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार से मुलाकात की थी, जिनकी पार्टी महाराष्ट्र में कांग्रेस की सहयोगी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पी चिदंबरम ने भी पिछले महीने तृणमूल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा था कि केवल उनकी पार्टी ही बीजेपी को हरा सकती है. टीएमसी और AAP गैर-बीजेपी वोटों को तोड़ रहे हैं.

गोवा में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने हाल ही में चुनाव से पहले पार्टी छोड़ दी है, जिसमें तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री लुइज़िन्हो फलेरियो भी शामिल हैं.

2017 में कांग्रेस 40 में 17 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. हालांकि बाद में बीजेपी सरकार बनाने में कामयाब रही.

गोवा में 14 फरवरी को वोटिंग होगी और नतीजे 10 मार्च को आएंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×