ADVERTISEMENTREMOVE AD

Google बताएगा चुनाव के विज्ञापन में बहा कितना पैसा, सबको होगी खबर

गूगल मार्च से राजनीतिक विज्ञापनों से जुड़ी सूचनाओं को सार्वजनिक करना शुरू करेगा

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

आम चुनाव की तैयारी में सिर्फ राजनीतिक पार्टियां ही तैयारी में नहीं जुटी हैं, बल्कि सबसे बड़े सर्च इंचन गूगल ने भी इसके लिए कमर कस ली है. गूगल मार्च से राजनीतिक विज्ञापनों से जुड़ी सूचनाओं को सार्वजनिक करना शुरू करेगा. इसमें लोगों को चुनावी विज्ञापन से जुड़ी हर जानकारी मुहैया करवाई जाएगी. गूगल की तरफ से चुनावी विज्ञापन खरीदने वाले व्यक्ति और संबंधित विज्ञापन की पूरी जानकारी दी जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जरूरी है चुनाव आयोग का सर्टिफिकेट

गूगल ने आने वाले लोकसभा चुनावों में ट्रांसपेरेंसी के लिए यह कदम उठाया है. इससे पहले सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म ट्विटर ने भी इसी तरह का एक कदम उठाया था. गूगल ने इसके साथ ही जानकारी दी है कि वो भारत के लिए अपनी चुनावी विज्ञापन नीति में भी बदलाव करने जा रहा है. जिसके तहत विज्ञापन देने वालों को विज्ञापन छापने या फिर दिखाने के लिये चुनाव आयोग की तरफ से जारी सर्टिफिकेट देना होगा. हर राजनीतिक विज्ञापन के लिए मंजूरी लेनी जरूरी होगी.

पता लगेगा, कितना पैसा बहाया

अब गूगल के इस फैसले के बाद साफ तौर पर पता चल पाएगा कि किस राजनीतिक पार्टी ने विज्ञापन के लिए कितना पैसा बहाया है. चुनावों में राजनीतिक पार्टियां करोड़ों रुपये विज्ञापन में बहा देती हैं. इसके लिए गूगल की तरफ से एक रिपोर्ट पेश की जाएगी, जिसे लोग सर्च कर पाएंगे. इसमें चुनावी विज्ञापन खरीदने वाले की पूरी जानकारी होगी, साथ ही इस बात की जानकारी भी होगी कि उसने विज्ञापन पर कितना पैसा खर्च किया है.

गूगल ने यह कदम ऐसे समय में उठाया है कि जब डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर राजनीतिक विज्ञापनों को लेकर ट्रांसपेरेंसी लाने का दवाब है. सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों से कहा कि किन्हीं साधनों के जरिए अगर देश की चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश की गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी
ADVERTISEMENTREMOVE AD

फरवरी से शुरू होगा वेरिफिकेशन

राजनीतिक विज्ञापन देने वाले की वेरिफिकेशन 14 फरवरी से शुरू हो जाएगी. जिसके बाद पूरी रिपोर्ट और विज्ञापन की पूरी लाइब्रेरी मार्च 2019 से सभी के लिए उपलब्ध होगी. गूगल इंडिया के सार्वजनिक नीति के निदेशक चेतन कृष्णास्वामी ने कहा, '2019 में 85 करोड़ से ज्यादा भारतीय देश की नई सरकार चुनने के लिए अपना वोट डालेंगे. हम चुनावों को लेकर गंभीर विचार कर रहे हैं और भारत समेत पूरी दुनिया में लोकतांत्रिक प्रक्रिया का समर्थन करना जारी रखेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हुए अलर्ट

चुनाव नजदीक आते ही लगभग सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म चुनावी विज्ञापन को लेकर सतर्क हो चुके हैं. गूगल से पहले ट्विटर ने भी इसी तरह का कदम उठाया था और कहा था राजनीतिक दलों की तरफ से विज्ञापनों पर होने वाले खर्च को दिखाने के लिये वह डैशबोर्ड पेश करेगा. इसके अलावा फेसबुक ने पिछले महीने कहा था कि वह राजनीतिक विज्ञापन देने वालों की पहचान और लोकेशन की जानकारी देने को अनिवार्य बनाएगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×