यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा है कि गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीटों के लिए होने वाला उपचुनाव 2019 के लोकसभा चुनाव का रिहर्सल है. योगी ने गोरखपुर लोकसभा सीट के उपचुनाव के लिए प्रचार के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि 2019 लोकसभा चुनाव में सभी 80 सीटों पर चुनाव जीतना है.
पिपराइच में एक जनसभा को संबोधित करते हुए योगी ने कहा,‘‘ उपचुनाव 2019 के संसदीय चुनाव का रिहर्सल है. आपको इस उपचुनाव के लिये तो काम करना ही है, साथ ही 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिये भी तैयारी करनी है और प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिये जीतनी है.''
अखिलेश सरकार पर साधा निशाना
पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुये उन्होंने कहा,‘‘ हम किसी विशेष जाति, धर्म, परिवार या इलाके के आधार पर विकास का काम नहीं कर रहे है. हम समाज के हर वर्ग के लिये काम कर रहे है. पूरे राज्य में प्रगति हो रही है और गोरखपुर में भी प्रगति हो रही है इसलिये जनता विकास के नाम पर बीजेपी प्रत्याशी को वोट दें.''
11 मार्च को होगी वोटिंग
गोरखपुर और फूलपुर की लोकसभा सीटों के लिए 11 मार्च को वोटिंग होगी और नतीजे 14 मार्च को आएंगे. गोरखपुर सीट से योगी आदित्यनाथ और फूलपुर सीट से केशव प्रसाद मौर्य सांसद थे. बाद में योगी के सीएम और केशव प्रसाद मौर्य के डिप्टी सीएम बनने के बाद ये दोनों सीटें खाली हो गईं थीं.
योगी सरकार के एक साल पूरे होने के बाद सबसे बड़ा मुकाबला सीएम और डिप्टी सीएम के गढ़ में ही है. फूलपुर में जहां बीजेपी ने पहली बार जीत दर्ज की थी वहीं गोरखपुर में 1991 के बाद से ही बीजेपी की सरकार है.
(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)