ADVERTISEMENTREMOVE AD

GHMC: कम मतदान से TRS खुश, BJP-कांग्रेस खेमें में चिंता !

2016 में हुए ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव में टीआरएस को बहुमत मिला था तो एमआईएम दूसरे नम्बर पर रही थी.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव की 150 सीटों पर हुए मतदान में मतदान प्रतिशत कम रहा. इस चुनाव को अपनी नाक की लड़ाई बना चुकी बीजेपी के लिए ये तेलंगाना में ये सम्मान की लड़ाई बन गयी थी. लेकिन कम मतदान ने बीजेपी समेत कांग्रेस को चिंतित कर दिया है, तो वहीं कम मतदान प्रतिशत से टीआरएस खुश नजर आ रही है. टीआरएस को ये विश्वास है कि कम मतप्रतिशत उसके दूसरे कार्यकाल के लिए जीएचएमसी परिषद का गठन करेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दूसरी तरफ 2016 के चुनाव में 44 सीट जीतने वाली ओवैसी की पार्टी AIMIM भी अपने प्रदर्शन को लेकर संतुष्ट नजर आ रही है. MIM को विश्वास है कि पिछली बार झांसी बाजार में कुछ वोटों के अंतर से मिली हार को इस बार वो जीत में बदलेगी.

स्नैपशॉट

1- 150 सीटों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग हुई

2- शाम पांच बजे तक 35.80 प्रतिशत मतदान हुआ

3- 2016 में हुए चुनाव में करीब 45.3 प्रतिशत मतदान हुआ था

4- 150 सीटों पर कुल 1,122 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं

5- इस चुनाव में कुल 74,44,260 मतदाता हैं

6- मतगणना चार दिसंबर को होगी.

मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने बुधवार को सभी प्रभागों के पार्टी चुनाव प्रभारियों की बैठक बुलाई है. ये बैठक प्रगति भवन में होगी जहां मतदान के रूझान की जानकारी प्राप्त की जा सके. सूत्रों के मुताबिक उन्होंने नेताओं को संख्या के संबंध में कोई दावा करने से तब तक मना किया है जब तक पार्टी सभी वॉर्डों की समीक्षा नहीं कर लेती.

सूत्रों की माने तो अभी तक के समीक्षा में टीआरएस को 75 डिवीजनों में स्पष्ट बढ़त मिली है. तो वहीं बीजेपी खेमें में नेता कम वोटिंग प्रतिशत को लेकर चिंतित दिखे. बीजेपी खेमे के अनुसार उनके आक्रमक अभियान के परिणामस्वरूप मतदाताओं को पोलिंग बूथ पर लाने में सफल नहीं हो पाई.

अगर कांग्रेस की बात की जाए तो उसे डर है कि बीजेपी, टीआरएस और एमआईएम की सांप्रदायिक-केंद्रित चुनाव अभियान से वोटरों का ध्रूविकरण हो सकता है. कांग्रेस नेताओं को उम्मीद है कि उन्हें विकास के आधार पर 8 से 10 सीटें मिल सकती हैं. 2016 के चुनाव में दूसरे नम्बर पर रहने वाली एमआईएम को उम्मीद है कि वो अपनी सभी सीटों पर दूबारा जीतेगी.

वार्ड 26 में 3 दिसंबर को वोटिंग

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि तेलंगाना राज्य निर्वाचन आयोग (SIC) ने वार्ड नंबर 26 के सभी 69 मतदान केंद्रों में पुनर्मतदान का आदेश दिया है. मतपत्र पर सीपीआई के बजाए सीपीएम का चुनाव चिन्ह छप जाने के कारण यह फैसला किया गया है. सभी 69 मतदान केंद्रों पर तीन दिसंबर को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा.

2016 नगर निगम चुनाव समीरकरण

2016 में हुए ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव में टीआरएस को बहुमत मिला था तो एमआईएम दूसरे नम्बर पर रही थी.

  1. टीआरएस ने 150 वार्डों में से 99 वार्ड में जीत दर्ज की थी
  2. जबकि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने 44 सीटें जीती थी
  3. वहीं, बीजेपी महज चार नगर निगम वार्ड में जीत दर्ज कर सकी थी
  4. और कांग्रेस को महज दो वार्डों में ही जीत मिली थी तो टीडीपी को एक सीट से संतोष करना पड़ा था.

क्या कहता है तेलंगाना विधानसभा समीकरण?

आपको बता दें कि इस चुनाव को 2023 के तेलंगाना विधानसभा चुनाव का लिटमस टेस्ट माना जा रहा है. तेलंगाना में कमजोर बीजेपी भीतरी इलाकों में ज्यादा से ज्यादा सियासी आधार बढ़ाने का मौका देख रही है. यही वजह है की बीजेपी ने केसीआर और असदुद्दीन ओवैसी के मजबूत दुर्ग में चुनाव प्रचार करने के लिए अपने दिग्गज नेताओं की फौज उतारने से भी नहीं करता रही है. 2018 के चुनाव में टीआरएस ने दो तिहाई बहुमत हासिल कर सत्ता में वापसी की थी. जिसे बीजेपी 2023 में टक्कर देना चाहती है.

  1. 2018 के तेलंगाना विधानसभा चुनाव में टीआरएस को 88 सीटें मिली थी.
  2. 21 सीटें जीत कर कांग्रेस दूसरे नंबर पर रही.
  3. 7 सीटें जीतकर तीसरे नंबर पर ओवैसी की पार्टी AIMIM रही.
  4. बीजेपी को 2013 के मुकाबले 4 सीटों के नुकसान के साथ सिर्फ एक सीट से संतोष करना पड़ा.
  5. 2020 में हुए विधानसभा के उपचुनाव में टीआरएस की एक सीट बीजेपी के खाते में गई.

क्या कहता है तेलंगाना लोकसभा समीकरण?

जिन 150 सीटों पर नगर निगम के चुनाव हुए हैं वहां 24 विधानसभा क्षेत्र के साथ ही 5 लोकसभा क्षेत्र भी है. बीजेपी 2018 के विधानसभा चुनाव के मुकाबले 2019 के लोकसभा चुनाव में टीआरएस को टक्कर देने में कामयाब रही थी. लेकिन टीआरएस से आधी सीटों पर बीजेपी सिमट गई.

  1. टीआरएस को लोकसभा चुनाव में 9 सीटें मिली.
  2. दूसरे नंबर पर बीजेपी रही, जिसने 4 सीटों पर जीत दर्ज की.
  3. कांग्रेस का प्रदर्शन बीजेपी के करीब रहा और उसे 3 सीटें मिली.
  4. वहीं AIMIM को सिर्फ 1 सीट ही मिली.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×