ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) के आगामी चुनाव में बीजेपी काफी ताकत झोंकती दिख रही है. अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित कई बड़े नेता जीएचएमसी चुनाव में बीजेपी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे.
बता दें कि टीआरएस शासित 150 सदस्यीय जीएचएमसी के लिए एक दिसंबर को वोटिंग होगी. इस चुनाव में टीआरएस, बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला है.
बीजेपी के लिए जीएचएमसी चुनाव में क्या है मौका?
बीजेपी के लिए यह चुनाव हैदराबाद में अपनी मौजूदगी बढ़ाने और तेलंगाना के भीतरी इलाकों में ज्यादा से ज्यादा जमीन हासिल करने का एक मौका है. अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, बीजेपी के नेता यह भी साबित करना चाहते हैं कि अब टीआरएस की मुख्य प्रतिद्वंदी कांग्रेस नहीं, बल्कि बीजेपी है.
कर्नाटक के अलावा, चार दक्षिणी राज्यों आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु और केरल में बीजेपी की बहुत ज्यादा मौजूदगी नहीं है, यहां क्षेत्रीय दलों की पकड़ मजबूत है.
हालांकि, 4 लोकसभा और 2 विधानसभा सीटें जीतकर, बीजेपी तेलंगाना में अपना दायरा बढ़ने की उम्मीद कर रही है. यही वजह है कि पार्टी ने बिहार चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव को जीएचएमसी चुनाव की योजना तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी है.
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, एमएलसी रामचंदर राव ने बताया, ''पार्टी के राष्ट्रीय स्तर के नेताओं का कैंपेन शेड्यूल अभी फाइनल नहीं हुआ है. मगर हमें उनके दौरे को लेकर पुष्टि होने का पता चला है.'' बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी बीजेपी उम्मीदवारों के प्रचार के लिए हैदराबाद पहुंच सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)