ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुजरात चुनाव: BJP की पहली लिस्ट जारी,हार्दिक पटेल,रविंद्र जडेजा की पत्नी को टिकट

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल अहमदाबाद के घाटलोदिया सीट से चुनाव लड़ेंगे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Election 2022) के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल अहमदाबाद के घाटलोदिया सीट से चुनाव लड़ेंगे. वे इसी सीट से मौजूदा विधायक हैं. वहीं बीजेपी ने क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा को जामनगर नॉर्थ से टिकट दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बीजेपी ने कांग्रेस से बीजेपी में आए पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को अहमदाबाद के विरमगाम से चुनावी मैदान में उतारा है.

क्यों ये खबर जरूरी: दरअसल, 182 विधानसभा सीटों वाले गुजरात में दो फेज में चुनाव होने हैं. 1 और 5 दिसंबर को वोटिंग होगी और चुनावी नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे. बीजेपी ने पहली लिस्ट में 160 लोगों के नाम का ऐलान किया है.

गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी माजुरा सीट से चुनाव लड़ेंगे.

विजय रूपाणी नहीं लडेंगे चुनाव

बीजेपी की इस लिस्ट में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का नाम नहीं है. रूपाणी की जगह डॉक्टर दर्शिता शाह राजकोट पश्चिम से चुनाव लड़ेगीं.

बता दें कि 2017 के गुजरात विधानसभा चुनावों (Gujarat Assembly Election) से एक साल पहले राजकोट पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र के तत्कालीन विधायक विजय रूपाणी को आलाकमान ने कहा था कि वह आनंदीबेन पटेल की जगह मुख्यमंत्री पद संभालें. पांच साल बाद 2021 के चुनावों से एक साल पहले रूपाणी को भी, आनंदीबेन पटेल की तरह पद छोड़ने के लिए कहा गया, और उनकी जगह भूपेंद्र पटेल को मुख्यमंत्री बनाया गया था. और अब रूपाणी को टिकट भी नहीं दिया गया है. हालांकि हाल ही में रूपाणी ने कहा था कि वह इस सीट से चुनाव लड़ने का दावा तभी करेंगे जब पार्टी उनसे ऐसा करने के लिए कहेगी. 

0

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×