ADVERTISEMENTREMOVE AD

रूपाणी फिर बने गुजरात के CM,देखें-कैबिनेट मंत्रियों की पूरी लिस्ट

20 मंत्रियों ने ली शपथ, कई दिग्गज हुए समारोह में शामिल

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

गुजरात में मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल के नेतृत्व में बीजेपी ने नई सरकार बनाई. गांधीनगर के सचिवालय मैदान में सीएम रूपाणी समेत 20 मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. इसमें 9 कैबिनेट मंत्री और 10 राज्य मंत्री हैं.

इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री, एनडीए शासित 18 राज्यों के मुख्यमंत्री समेत कई दिग्गज शामिल हुए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये बने कैबिनेट मंत्री

  • नितिन पटेल- डिप्टी सीएम- मेहसाणा से विधायक
  • आर सी फालदू- बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष
  • भूपेंद्र सिंह चुडासमा- अहमदाबाद के धोलका से विधायक
  • कौशिक पटेल- नारानपुर से विधायक
  • सौरभ पटेल- बोटाद विधानसभा सीट से विधायक
  • गणपत वसावा- दक्षिण गुजरात के मंगरोल के विधायक
  • जयेश रादडिया- सौराष्ट्र के जेतपुर विधानसभा सीट से विधायक
  • दिलीप ठाकोर- चाणस्मा सीट से विधायक
  • ईश्वर परमार- सूरत के बारडोली विधानसभा सीटे से विधायक

इन्होंने राज्य मंत्री के रूप में ली शपथ

  • प्रदीप सिंह जडेजा- अहमदाबाद के वात्वा सीट से विधायक
  • परबत भाई पटेल- थारड विधानसभा सीट से विधायक
  • पुरषोत्तम सोलंकी - भावनगर ग्रामीण सीट से विधायक
  • बच्चूभाई खबाड़- देवगढ़ बारिया से विधायक
  • जयद्रथ सिंह परमार- हलोल विधानसभा सीट से विधायक
  • ईश्वर सिंह पटेल- अंकलेश्वर से विधायक
  • वासणभाई गोपाल भाई- कच्छ की अंजार से विधायक
  • दवे विभावरी- भावनगर पूर्व से विधायक
  • रमन लाल नानू भाई- उंबरगांव विधानसभा सीटे से विधायक
  • किशोर कनानी- वरच्छा से विधायक

रूपाणी और नितिन पटेल ने ली शपथ

राज्यपाल ओपी कोहली ने मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. रूपाणी राजकोट पश्चिम से विधायक हैं.

20 मंत्रियों ने ली शपथ, कई दिग्गज हुए समारोह में शामिल
दूसरी बार सीएम बने विजय रूपाणी
(इंफोग्राफिकः रोहित मोर्य/ हिंदी क्विंट)
20 मंत्रियों ने ली शपथ, कई दिग्गज हुए समारोह में शामिल
नितिन पटेल दूसरी बार बने गुजरात के  डिप्टी सीएम
(इंफोग्राफिकः रोहित मोर्य/ हिंदी क्विंट)

यहां देखें शपथ ग्रहण समारोह

0

केशुभाई पटेल और शंकर सिंह वाघेला के साथ पीएम मोदी

मंच पर पहुंचे पीएम मोदी

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केंद्रीय मंत्री भी शामिल हो रहे हैं समारोह में

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री पहुंचे

शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए गृह मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, डॉ. हर्षवर्धन समेत केंद्र के कई बड़े मंत्री, बीजेपी के सीनियर लीडर लालकृष्ण आडवाणी, अध्यक्ष अमित शाह, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस, छत्तीसगढ़ के सीएम रमण सिंह समेत बीजेपी शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री पहुंच गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एयरपोर्ट से सचिवालय तक पीएम मोदी का रोड शो

पीएम मोदी शपथ ग्रहण समारोह के लिए अहमदाबाद पहुंच गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये नए चेहरे हो सकते हैं शामिल

  • कौशिक पटेल
  • आर. सी. फलदु
  • परबत पटेल
  • हितु कनोडिया
  • पंकज देसाई
  • पुर्णेश मोदी
  • निमा आचार्य
  • सौरभ पटेल
  • धर्मेंद्र सिंह जडेजा

पुराने चेहरे भी हो सकते हैं शामिल

  • भूपेंद्र सिंह चूडासमा
  • कौशिक पटेल
  • गणपत वसावा
  • दिलीप ठाकोर
  • बाबूभाई बोखिरिया
  • प्रदीपसिंह जडेजा
  • जयेश रादडिया
  • बचु खाबड़
  • पुरुषोत्तम सोलंकी
  • ईश्वर पटेल
पार्टी सूत्रों ने कहा कि रूपाणी और नितिन पटेल के अलावा छह से नौ कैबिनेट मंत्रियों और करीब 15 राज्यमंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है. सूत्रों के मुताबिक पिछली सरकार में मंत्री रहे कई वरिष्ठ नेता मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं. वहीं कुछ नए चेहरों को राज्य मंत्रियों के रूप में सरकार में शामिल किया जा सकता है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

99 सीटें जीतकर बीजेपी को बहुमत

रूपाणी और पटेल 22 दिसंबर को केंद्रीय पर्यवेक्षकों- वित्त मंत्री अरुण जेटली और पार्टी महासचिव सरोज पांडे की मौजूदगी में बीजेपी विधायक दल के नेता और उपनेता चुने गये थे. बीजेपी ने हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में 182 सदस्यीय सदन में 99 सीटें जीतकर बहुमत हासिल किया था.

ये भी पढ़ें-पीएम ध्यान दें! गुजरात और दिनाकरन का सबक- किसी को कमजोर मत आंकिए

(इनपुटः PTI से)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×