गुजरात चुनाव को लेकर जैसे-जैसे वोटिंग का वक्त करीब आ रहा है, वैसे-वैसे गुजरात का सियासी पारा चढ़ता जा रहा है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही एक दूसरे के खिलाफ हमलावर रुख अख्तियार किए हुए हैं. पीएम मोदी ने गुजरात में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस से बर्खास्त नेता मणिशंकर अय्यर पर सनसनीखेज आरोप लगाया है.
पीएम मोदी ने कहा, ‘जब मैं पीएम बना तो अय्यर पाकिस्तान गए और वहां चर्चा कर रहे थे, अब मोदी आ गया है अगर ये नहीं हटा तो भारत-पाकिस्तान के संबंध नहीं सुधरेंगे. पाकिस्तान में जाकर ये मोदी को रास्ते से हटाने की बात कर रहे थे. क्या तुम पाकिस्तान में मोदी की सुपारी देने गए थे, मेरे साथ गुजरात के लोग हैं मुझे कुछ नहीं होगा.’
अंतिम फेज के प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को चार जनसभाएं करेंगे. उनकी पहली सभा बनासकांठा के भाभर में होगी. इसके बाद वह कलोल, अहमदाबाद के वातवा और साबरकांठा के हिम्मतनगर में रैलियां करेंगे.
ये है पीएम मोदी का पूरा पब्लिक मीटिंग प्लान
- सुबह 11.30 बजेः बनासकांठा जिले के भाभर में जनसभा को संबोधित करेंगे.
- दोपहर 1.30 बजेः गांधीनगर जिले के कलोल में जनसभा को संबोधित करेंगे.
- दोपहर 3 बजेः साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर में जनसभा को संबोधित करेंगे.
- शाम 4.30 बजेः अहमदाबाद के वटवा में जनसभा को संबोधित करेंगे.
चुनाव मैदान में बिना मेनिफेस्टो के उतर रही है बीजेपी?
गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग कल यानी 9 दिसंबर को होनी है. लेकिन इस चुनाव में सत्ताधारी बीजेपी ने अब तक अपना मेनिफेस्टो जारी नहीं किया है. साफ है कि पार्टी इस बार बगैर मेनिफेस्टो के ही चुनाव लड़ने जा रही है.
बीजेपी के मेनिफेस्टो जारी न करने पर कांग्रेस उपाध्यक्ष ने निशाना साधा है. राहुल ने ट्विटर पर लिखा, “बीजेपी ने गुजरात की जनता का अविश्वसनीय रूप से तिरस्कार किया है. गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान खत्म हो चुका है, लेकिन बीजेपी की ओर से अभी तक सूबे की जनता के लिए कोई घोषणा पत्र जारी नहीं किया है. गुजरात के भविष्य के लिए बीजेपी ने न तो कोई विजन पेश किया है और न ही किसी तरह का आइडिया.”
बता दें कि गुजरात में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होना है. पहले चरण की वोटिंग 9 दिसंबर को और दूसरे चरण की वोटिंग 14 दिसंबर को होगी. चुनाव के नतीजे 18 दिसंबर को आएंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)