बीजेपी ने शुक्रवार को गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 13 उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट जारी की है. इस तरह अबतक पार्टी ने कुल 182 सीटों में से 148 पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
ये रही पूरी लिस्ट:
- बीजेपी ने साबरकांठा जिले की इडर सीट से गुजराती एक्टर हितेशभाई कनोडिया को मैदान में उतारा है. हितेशभाई पूर्व बीजेपी विधायक नरेश कनोडिया के बेटे हैं. वो 2012 के खेड़ा जिले की काडी विधानसभा सीट से चुनाव हार गए थे.
- बीजेपी ने कासी आरक्षित सीट से करशनभाई पंजाभाई सोलंकी को टिकट दिया है.
- कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए अमितभाई चौधरी को भी बीजेपी ने मैदान में उतारा है. चौधरी इस साल की शुरुआत में राज्यसभा चुनाव के दौरान बीजेपी में शामिल हुए थे. अमितभाई चौधरी पूर्व मुख्यमंत्री शंकरसिंह वाघेला के करीबी हैं. चौधरी को मनसा निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारा गया है. साल 2012 में चौधरी ने बीजेपी के डी.डी.पटेल को 8,000 वोटों के अंतर से हराया था.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
गुजरात में दो चरणों में चुनाव है
बता दें कि गुजरात में दो चरणों में चुनाव होने जा रहे हैं. पहले चरण की वोटिंग 9 दिसंबर और दूसरे चरण की वोटिंग 14 दिसंबर को होगी. चुनाव का रिजल्ट 18 दिसंबर को आएगा. चुनाव में मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. कांग्रेस को पाटीदार नेता हार्दिक पटेल, ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर और दलित नेता जिग्नेश मेवाणी का समर्थन हासिल है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)