ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुजरात चुनाव: सोमनाथ में कांग्रेस और बीजेपी में कांटे की टक्कर

गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे 18 दिसंबर को आएंगे

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

गुजरात में सोमनाथ विधानसभा सीट कांग्रेस और बीजेपी दोनों के लिए इज्जत का सवाल बन गई है. इस सीट पर अभी बीजेपी का कब्जा है लेकिन लोगों का कहना है इस बार दोंनो पार्टियों में कांटे की टक्कर है.

सोमनाथ मंदिर में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का नाम गैर हिंदू रजिस्टर में लिखे जाने की वजह से काफी चर्चा में रहा है. लेकिन मंदिर शहर में धर्म के बजाय जाति के आधार पर ही वोटिंग के आसार दिख रहे हैं.

सोमनाथ विधानसभा क्षेत्र में कोली और मुस्लिम आबादी बहुत है. जो किसी भी उम्मीदवार की जीत या हार में अहम भूमिका निभाते हैं. बीजेपी ने इस सीट पर अपने मौजूदा विधायक जशा भाई बराड को दोबारा टिकट दिया है जो राजपूत हैं. कांग्रेस ने कोली समुदाय के नेता विमल भाई चूड़ासमा को मैदान में उतारा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बराड ने सोमनाथ विधानसभा चुनाव 2012 में कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन जीतने के बाद पार्टी से इस्तीफा देकर 2014 में बीजेपी में शामिल हो गए. उन्होंने दोबारा से सीट पर जीत हासिल की और विजय रूपाणी के मंत्रिमंडल में राज्य के पर्यटन मंत्री बने.
0

वीरावल तालुका में पान की दुकान चलाने वाले प्रदीप भाई आडवाणी कहते हैं इस सीट पर कांटे की टक्कर है. रोचक बात ये है आडवाणी खुद को बीजेपी के समर्थक बताते हैं.

आडवाणी का दावा है कोली होने के कारण विमल भाई को अपने समुदाय से अधिक वोट मिलेंगे. मुस्लिम भी उन्हें वोट करेंगे. इसके अलावा उन्हें अहीर और दूसरी जातियों के भी वोट मिलेंगे.
प्रदीप भाई आडवाणी, सोमनाथ निवासी

कांग्रेस उम्मीदवार विमल भाई चोरवाड़ गांव के रहने वाले हैं, और वह नगरपालिका के प्रधान हैं. चोरवाड़ इसलिए भी मशहूर है यहां रिलायंस इंडस्ट्रीज के फाउंडर धीरूभाई अंबानी का जन्म हुआ था. कांग्रेस समर्थकों का दावा है विमल भाई को कोली समाज का समर्थन मिलेगा.

सोमनाथ में एक होटल चलाने वाले भगवान भाई जाला का कहना है अहीर, दलित, भारवाड़ और प्रजापति भी बीजेपी सरकार से खुश नहीं हैं. उनका दावा है कि मौजूदा विधायक बराड ने इलाके में कोई विकास नहीं किया है. इलाके में पानी की कमी और बिजली की कटौती जैसी समस्याएं प्रमुख हैं. मूंगफली खूब होती है लेकिन किसान फसल बिकने के इंतजार में बैठे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गिर सोमनाथ जिले का सोमनाथ विधानसभा क्षेत्र बीजेपी के लिए एक प्रतिष्ठित सीट है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां मंदिर का दौरा किया था और जिले में एक रैली को संबोधित किया था. चुनाव की घोषणा के बाद अमित शाह भी दो बार इस मंदिर के दर्शन करने आ चुके हैं. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी मंदिर का दौरा किया था.

सोमनाथ के अलावा, कांग्रेस ने उना में कोली, तलाला में अहीर और कोदिनार में दलित को चुनाव मैदान में उतारा है. गुजरात में 182 विधानसभा सीटों के लिए 9 और 14 दिसंबर को दो चरण में वोटिंग होना है और काउंटिंग 18 दिसंबर को होगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×