ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुजरात में ‘विकास’ भी चुनाव मैदान में, बीजेपी ने दिया टिकट

बीजेपी ने एक्टर हितेशभाई कनोडिया को इडर सीट से चुनावी मैदान में उतारा है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बीजेपी ने पार्टी के चुनाव प्रचार के लिए बनाए गए वीडियो में 'विकास' का किरदार निभाने वाले एक्टर हितेशभाई कनोडिया को भी टिकट दिया है. बीजेपी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 13 उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में हितेशभाई को साबरकांठा जिले की इडर सीट से चुनावी मैदान में उतारा है.

चुनाव आयोग ने इस बार इडर विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व की है. अभी गुजरात के विधानसभा अध्यक्ष रमनलाल वोरा इस सीट से विधायक हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हितेश गुजराती लैंग्वेज में बने बीजेपी के एड में लोगों को राज्य में हुए विकास कामों के बारे में बता रहे हैं. हितेश इस वीडियो में गुजराती में ''मैं विकास हूं, मैं गुजरात हूं” कहते हुए दिख रहे हैं.

देखिए कैंपेन वीडियो:

कौन हैं हितेश कनोडिया

हितेश कनोडिया फिल्म एक्टर हैं. ये कई गुजराती फिल्मों में काम कर चुके हैं. हितेश इससे पहले 2012 में खेड़ा जिले की काडी विधानसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन कांग्रेस के उम्मीदवार रमेश चावड़ा से करीब 1200 वोटों से चुनाव हार गए थे.

हितेश के पिता नरेश कनोडिया भी गुजराती फिल्मों में काम कर चुके हैं और बीजेपी के विधायक रह चुके हैं.

बीजेपी की पांचवीं लिस्ट में है इन लोगों का नाम

बीजेपी ने गुजरात के कुल 182 सीटों में से 148 पर सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है.

बीजेपी की पांचवीं लिस्ट में इन लोगों को मिला है टिकट:

धानेरा से मावजीभआई देसाई, वडगाम (एससी) से विजयभाई चक्रवती, पाटण से रणछोड़भाई रबारी, उंझा से नारायणभआई एल-पटेल कड़ी (एससी) से पुंजाभाई सोलंकी, माणसा से श्री अमित भाई चौधरी, ठक्करबापानगर से वल्लभभाई जी काकडीया, धंधुआ से कालुभाई डाभी, नडीयाद से पंकजभाई देसाई और कालोल से सुबनबेन प्रविणसिंह चौहान, विजापुर से रमणभाई पटेल, इडर (एससी) हितेशभाई कनोडीया, दहेगाम से बलराजसिंह कल्याणसिंह चौहान

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×