गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Elections) के एग्जिट पोल के नतीजे 5 दिसंबर को आ चुके हैं. लगभग सभी पोल में बीजेपी बढ़त बनाने के साथ ही स्पष्ट बहुमत हासिल करती दिख रही है. वोटिंग प्रतिशत की बात करें तो बीजेपी के वोट प्रतिशत में 0.1% से लेकर 2,4% तक की गिरावट देखी गई है.
आम आदमी पार्टी (AAP) भले ही एग्जिट पोल में सीटों के मामले में कुछ बड़ा हासिल करती नहीं दिख रही, पर इसका वोट प्रतिशत 2017 में औसतन 0.1% था. इस चुनाव में विभिन्न एग्जिट पोल ने AAP का वोट प्रतिशत 12% से 24% बताया है. बात करें कांग्रेस की तो, किसी भी पोल में उसे 51 से ज्यादा सीटें मिलती नहीं दिख रहीं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
गुजरात के चुनावी मैदान में AAP नए खिलाड़ी के रूप में उभरी है, पर बड़ा सवाल ये है कि क्या AAP का वोट शेयर कांग्रेस को नुकसान पहुंचाकर बीजेपी को मजबूत कर रहा है ?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)