ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुजरात नगरपालिका चुनाव: बीजेपी 47 और कांग्रेस 16 जगह पर जीती

गुजरात निकाय के लिए 17 फरवरी को 74 नगरपालिकाओं में वोटिंग हुई थी.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ताजा रुझानों के मुताबिक बीजेपी 37 और कांग्रेस 26 नगर पालिकाओं पर आगे चल रही है

74 नगर पालिका में से 59 पर अभी बीजेपी का कब्जा है. दिसंबर में हुए विधानसभा चुनाव के बाद ये पहला स्थानीय निकाय चुनाव है.

(क्विंट और बिटगिविंग ने मिलकर 8 महीने की रेप पीड़ित बच्ची के लिए एक क्राउडफंडिंग कैंपेन लॉन्च किया है. 28 जनवरी 2018 को बच्ची का रेप किया गया था. उसे हमने छुटकी नाम दिया है. जब घर में कोई नहीं था,तब 28 साल के चचेरे भाई ने ही छुटकी के साथ रेप किया. तीन  सर्जरी के बाद छुटकी को एम्स से छुट्टी मिल गई है लेकिन उसे अभी और इलाज की जरूरत है ताकि वो पूरी तरह ठीक हो सके. छुटकी के माता-पिता की आमदनी काफी कम है, साथ ही उन्होंने काम पर जाना भी फिलहाल छोड़ रखा है ताकि उसकी देखभाल कर सकें. आप छुटकी के इलाज के खर्च और उसका आने वाला कल संवारने में मदद कर सकते हैं. आपकी छोटी मदद भी बड़ी समझिए. डोनेशन के लिए यहां क्लिक करें.)

2:11 PM , 19 Feb

गुजरात में नगरपालिका चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं. बीजेपी ने 47 सीटों पर जीत हासिल कर ली है, वहीं प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने 16 सीटें जीती हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
1:15 PM , 19 Feb
KEY EVENT

वोटों की गिनती जारी

गुजरात की 74 नगर पालिकाओं में हुए चुनाव के नतीजे आज आ रहे हैं. वोटों की गिनती जा रही है. ताजा रुझानों के मुताबिक, बीजेपी 44, कांग्रेस 27 और अन्य 4 सीटों पर आगे हैं. इसके अलावा दो जिला पंचायत, 17 तालुका पंचायत और करीब 1,400 ग्राम पंचायतों के चुनाव के नतीजे आ रहे हैं. इसके अलावा 6 अन्य नगरपालिकाओं पर भी उपचुनाव के परिणाम आज ही आने हैं.

0
1:15 PM , 19 Feb

राजुला नगरपालिका पर कांग्रेस की जीत

इधर, कांग्रेस ने अमरेली की राजुला नगरपालिका पर कब्जा कर लिया है. वहीं, विसावदर नगरपालिका वार्ड नंबर 3 की तीनों सीट कांग्रेस ने जीती हैं.

1:15 PM , 19 Feb

ध्रोल नगरपालिका पर बीजेपी का कब्जा

बीजेपी ने ध्रोल नगरपालिका पर अपना कब्जा कर लिया है. यही नहीं, पोरबंदर के 6 वार्डों में भी बीजेपी को 19 सीटों पर जीत मिली है. वहीं, एनसीपी को 5 सीटें मिली हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
Published: 19 Feb 2018, 1:15 PM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×