ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुजरात RS चुनाव: कांग्रेस की मांग- बागी विधायकों के वोट हों रद्द

चुनाव आयोग की ओर से किसी भी आदेश के आने तक रिजल्ट का ऐलान नहीं किया जाएगा.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

गुजरात में राज्यसभा की दो सीटों पर उपचुनाव के बाद वोटों की गिनती जारी है. लेकिन चुनाव आयोग की ओर से किसी भी आदेश के आने तक रिजल्ट का ऐलान नहीं किया जाएगा. कांग्रेस ने अल्पेश ठाकोर और धवलसिंह जाला की क्रॉस वोटिंग के बाद चुनाव आयोग से उनके वोट कैंसिल करने की मांग की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस नेता जयसिंह परमार ने कहा "आज हमारे विधायक धवलसिंह जाला और अल्पेश ठाकोर ने राज्यसभा उपचुनाव में बीजेपी के उम्मीदवारों को वोट दिया. जिसके बाद हमारे ऑब्जर्वर शैलेश परमार ने इस पर आपत्ति जताई और तुरंत उनके वोट रद्द करने और दलबदल विरोधी कानून लागू करने के लिए कहा."

कांग्रेस दो विधायकों ने उपचुनाव में वोटिंग बाद दिया इस्तीफा

कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर और धवलसिंह जाला ने 5 जुलाई को गुजरात विधानसभा से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने ये कदम राज्यसभा उपचुनाव में पार्टी उम्मीदवारों के खिलाफ वोट करने के बाद उठाया. कांग्रेस का कहना है कि दोनों असंतुष्ट नेता ‘क्रॉस वोटिंग’ में शामिल हैं क्योंकि उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवारों की बजाए बीजेपी के उम्मीदवार को अपना वोट दिया.

अल्पेश ठाकोर ने विधानसभा से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस पर हमलावर होते हुए कहा-

मैंने अंतरआत्मा की आवाज और राष्ट्रीय नेतृत्व को ध्यान में रखकर वोट किया है. जो पार्टी जनाधार खो चुकी है और जिस पार्टी ने हमारे साथ धोखा किया है, उसके मद्देनजर रखकर किया है.

गुजरात में राज्यसभा की दो खाली सीटों पर उपचुनाव के लिए गांधीनगर में विधानसभा परिसर में 5 जुलाई को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक वोटिंग हुई. बीजेपी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर और ओबीसी नेता जुगल जी ठाकोर को मैदान में उतारा है. वहीं कांग्रेस ने चंद्रिका चूडासामा और गौरव पांड्या को उम्मीदवार बनाया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×