ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुजरात BJP ने अहमदाबाद ब्लास्ट पर ट्वीट किया विवादित कार्टून, ट्विटर ने हटाया

कार्टून में टोपी पहने कई पुरुषों को दिखाया गया था जो फंदे से लटके थे. उसी पर "सत्यमेव जयते" लिखा था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

BJP4Gujrat के ट्विटर हैंडल से ट्वीट हुए एक विवादित कार्टून के बाद बवाल खड़ा हो गया है जिसे बाद में ट्विटर ने हटा दिया.

भारतीय जनता पार्टी (BJP) की गुजरात यूनिट ने यह ट्वीट 19 फरवरी को तब किया जब 2008 के अहमदाबाद सीरियल बम धमाकों के मामले में दोषी ठहराए गए 49 लोगों को अदालत द्वारा सजा सुनाई, अब जिसे ट्विटर ने हटा दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
BJP4Gujrat द्वारा ट्वीट किए गए कार्टून में टोपी पहने कई पुरुषों को दिखाया गया है जो फंदे से लटके हैं. उसी पर "सत्यमेव जयते" लिखा है और संदेश लिखा कि "आतंक फैलाने वालों को कोई माफी नहीं."

इस ट्वीट को सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा शेयर किया गया. ट्विटर ने इस पोस्ट को हटा कर लिखा है कि BJP4Gujrat हैंडल ने नियमों का उल्लंघन किया है.

वहीं इस ट्वीट को कई आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा. गुजरात कांग्रेस ने बीजेपी पर "विवादास्पद ट्वीट्स" के माध्यम से हाईकोर्ट के फैसले का फायदा उठाने का आरोप लगाया है.

आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता और इसे कांग्रेस पार्टी से बेहतर कोई नहीं जानता, जिसने अपने दो पूर्व प्रधानमंत्रियों को खोया है. आज बीजेपी विवादित ट्वीट कर खुशी मना रही है और कोर्ट के फैसले का फायदा उठा रही है. हालांकि, ऐसे निर्णयों को राजनीतिक चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए और इसका राजनीतिक लाभ लेने के किसी भी अवसर से बचना चाहिए.
मनीष दोशी, प्रवक्ता, गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमिटी
0

वहीं गुजरात बीजेपी के मीडिया सेल के संयोजक याग्नेश दवे ने कहा, "अखबारों और समाचार चैनलों की रिपोर्टों के आधार पर यह कार्टून पार्टी द्वारा बनाया गया था, इससे किसी समुदाय को टारगेट करने का कोई इरादा नहीं है."

उन्होंने आगे कहा कि सभी अखबारों और टीवी चैनलों ने दोषियों की मूल तस्वीरें प्रकाशित/प्रसारित की थीं और उन रिपोर्टों के आधार पर हमने कैरिकेचर तैयार किया.

एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक जब दवे को बताया गया कि मीडिया रिपोर्टों में सभी दोषियों की टोपी पहने हुए तस्वीरें नहीं हैं. तब दवे ने इसे समझाने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि ट्वीट का मकसद अभूतपूर्व फैसले का स्वागत करना था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×