ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस्तीफे के बाद बोले विजय रुपाणी- अब गुजरात का विकास नए नेतृत्‍व में हो

रूपाणी ने कहा - मुझे कार्यकाल के दौरान माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का विशेष मार्गदर्शन मिला

छोटा
मध्यम
बड़ा

गुजरात के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद विजय रुपाणी (Vijay Rupani) ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि, मैं बीजेपी (BJP) के प्रति अपना आभार व्यक्त करता हूं. मेरे जैसे एक पार्टी के कार्यकर्ता को गुजरात के मुख्यमंत्री पद की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी और मुख्यमंत्री के रूप में मिले इस दायित्व को अच्छी तरह से निभाते हुए, मेरे कार्यकाल के दौरान,माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का विशेष मार्गदर्शन मिलता रहा है. मोदी जी के नेतृत्व एंव मार्गदर्शन में गुजरात विकास व कल्याण के पद पर आगे बढ़ते हुए नए आयामों को छुआ है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रूपाणी ने आगे कहा - गुजरात की विकास की यात्रा में, पिछले पांच वर्षों में , मुझे योगदान करने का जो अवसर मिला, उसके लिए में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का बहुत आभारी हूं. उन्होंने ने आगे कहा,

"मेरा मानना है कि गुजरात के विकास की यह यात्रा प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में एक नई उत्साह, नई ऊर्जा के साथ, नए नेतृत्व में आगे बढ़नी चाहिए. मैंने ये ध्यान रखकर गुजरात के मुख्यमंत्री पद के दायित्व से इस्तीफा दिया है. संगठन एंव विचार धारा आधारित दल होने के नाते भारतीय जनता पार्टी की यह परपंरा रही है कि समय के साथ-साथ कार्यकर्ताओं के दायित्व भी बदलते रहते हैं. यह हमारी पार्टी की विशेषता हैं."

बता दें कि विजय रुपाणी को बीजेपी ने 2016 में मुख्यमंत्री बनाया था. इससे पहले आनंदीबेन पटेल गुजरात की मुख्यमंत्री थीं. एक गैर पाटीदार नेता और जनता के बीच कम लोकप्रिय नेता को मुख्यमंत्री बनाकर बीजेपी ने सभी को चौंका दिया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×