ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजस्थान चुनाव से पहले BJP MLA गुलाब चंद कटारिया बने असम के राज्यपाल,क्या मायने?

Gulab Chand Kataria को असम का राज्यपाल बनाया गया है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

महाराष्ट्र समेत 12 राज्यों को नया राज्यपाल मिल गया है. इसमें से एक नाम राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी नेता गुलाब चंद कटारिया का है जिन्हें असम का राज्यपाल (Gulab Chand Kataria Assam Governor) बनाया गया है.

न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार राज्यपाल बनाए जाने के बाद मीडिया से बात करते हुए गुलाब चंद कटारिया ने कहा, "पार्टी ने जब भी मुझे कोई जिम्मेदारी दी है तो मैंने उसे पूरी मेहनत से निभाया है. मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि मैं राज्यपाल होने की जिम्मेदारी पूरी दक्षता और बिना किसी पक्षपात के निभाऊंगा"

ADVERTISEMENTREMOVE AD

असम का राज्यपाल बनाए जाने पर गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि मुझे इस लायक समझा गया है तो मैं बिल्कुल उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा.

"पार्टी ने मुझे जब भी जो जिम्मेदारी दी है मैंने उसे मेहनत और क्षमता के साथ किया है. मुझे पार्टी ने 11 बार टिकट देकर चुनाव लड़ने का मौका दिया. मुझे इस लायक समझा गया है तो मैं बिल्कुल उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा. अपने पद को मांगने के लिए मैं कभी किसी के पास नहीं गया उन्होंने खुद मुझे वह दिया. जब मुझे नेता प्रतिपक्ष बनाया गया था तब भी मुझे इसकी जानकारी नहीं थी. "

गुलाब चंद कटारिया बने राज्यपाल,BJP क्या सन्देश दे रही?

78 साल के गुलाब चंद कटारिया की गिनती राजस्थान बीजेपी के कद्दावर नेताओं में होती है. वे RSS के स्वयंसेवक रहे, फिर जनसंघ में आए और जनसंघ बीजेपी के शुरुआती नेताओं में से वे प्रमुख रहे हैं.

कटारिया राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष रहने के साथ आठ बार विधायक और एक बार सांसद भी रह चुके हैं. वे अभी राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष थे. वे हमेशा राजस्थान में मुख्यमंत्री पद के दावेदार रहे हैं, और राज्य में बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकारों में गृह मंत्री रहे.

उदयपुर से विधायक के रूप में कटारिया का मेवाड़-वागड़ क्षेत्र में काफी प्रभाव है. मेवाड़ की सीमा गुजरात से लगती है और विशेष रूप से बांसवाड़ा, डूंगरपुर और सिरोही जैसे जिलों में एक बड़ी जनजातीय आबादी है. मेवाड़ की 40-50 सीटों पर आदिवासियों, राजपूतों और जैन समुदाय का वर्चस्व है. कटारिया खुद जैन समुदाय से आते हैं.

कटारिया को राज्यपाल बनाने के बाद बीजेपी आलाकमान ने यह स्पष्ट कर दिया है कि इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव में उम्रदराज नेताओं को पार्टी टिकट नहीं देगी. 79 उम्र के कटारिया खुद भी कई दफा सक्रिय राजनीति छोड़ने की संकेत दे चुके थे.

संघनिष्ठ माने जाने वाले कटारिया का ​नाम अमित शाह के साथ सो​हराबुद्दीन एनकाउंटर में उछला था. हालांकि वह जेल नहीं गए. जमानत पर रहे और बाद में बरी हो गए.

राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष की रेस में वसुंधरा आगे?

हालांकि कटारिया के राज्यपाल बनने के बाद अब राजस्थान में यह पद खाली हो गया है. चूंकि विधानसभा चुनाव नजदीक है और अब बीजेपी को जल्द नेता प्रतिपक्ष का चयन करना है. जिसको भी यह जिम्मेदारी मिलेगी उसका बीजेपी की तरफ से सीएम फेस होने की संभावनाओं को बड़ा बल मिलेगा.

कटारिया के राज्यपाल बनने के बाद राजस्थान बीजेपी के अंदरूनी समीकरण भी बदलेंगे और भविष्य की रणनीति को लेकर कयास लगेंगे. नेता प्रतिपक्ष की रेस में राजेन्द्र राठौड़, वासुदेव देवनानी और जोगेश्वर गर्ग के नाम शामिल हैं. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के समर्थक भी राजे का नाम आगे कर रहे है. कटारिया के जाने से बीजेपी के गढ़ कहे जाने वाले उदयपुर संभाग में भी पार्टी को कद्दावर नेता की तलाश करनी होगी.

12 राज्यों में नए राज्यपाल, कोश्यारी की जगह रमेश बैस को महाराष्ट्र की जिम्मेदारी

भारत की राष्ट्रपति निम्नलिखित नियुक्तियां की हैं

  • लेफ्टिनेंट जनरल कैवल्य त्रिविक्रम परनाइक अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल बने

  • लक्ष्मण प्रसाद आचार्य सिक्किम के राज्यपाल बने

  • सी.पी. राधाकृष्णन झारखंड के राज्यपाल बने

  • शिव प्रताप शुक्ल हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बने

  • गुलाबचंद कटारिया असम के राज्यपाल बने

  • जस्टिस (सेवानिवृत्त) एस अब्दुल नज़ीर आंध्र प्रदेश के राज्यपाल बने

  • आंध्र प्रदेश के राज्यपाल बिस्वा भूषण हरिचंदन को छत्तीसगढ़ का राज्यपाल नियुक्त किया गया

  • छत्तीसगढ़ की राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके को मणिपुर का राज्यपाल नियुक्त किया गया

  • मणिपुर के राज्यपाल ला गणेशन को नागालैंड का राज्यपाल नियुक्त किया गया

  • बिहार के राज्यपाल फागू चौहान को मेघालय का राज्यपाल नियुक्त किया गया

  • हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर को बिहार का राज्यपाल नियुक्त किया गया

  • झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस को महाराष्ट्र का राज्यपाल नियुक्त किया गया

  • अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल ब्रिगेडियर (डॉ.) बीडी मिश्रा (सेवानिवृत्त) को राष्ट्रपति ने केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में LG नियुक्त किया गया

(इनपुट- पंकज सोनी)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×