ADVERTISEMENTREMOVE AD
मेंबर्स के लिए
lock close icon

हरियाणा: राम रहीम जेल में लेकिन डेरे पर अब भी माथा टेक रहे नेता

गुरमीत राम रहीम के डेरा सच्चा सौदा का मुख्यालय सिरसा में है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दो साध्वियों से रेप और एक पत्रकार की हत्या के मामले में जेल में बंद चल रहे राम रहीम के डेरे पर अब भी नेता माथा टेक रहे हैं. अंतर बस इतना है कि इमेज खराब होने की डर से इस बार पार्टियों के शीर्ष स्तर के नेता तो डेरे में सार्वजनिक हाजिरी लगाने से बच रहे हैं, मगर हरियाणा में डेरे के प्रभाव वाली सिरसा और आसपास की सीटों से कई दलों के टिकट पर चुनाव लड़ रहे नेता माथा टेकने से नहीं चूक रहे. गुरमीत राम रहीम के डेरा सच्चा सौदा का मुख्यालय सिरसा में है. सिरसा लोकसभा और विधानसभा सीट दोनों है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नेता नतमस्तक!

यहां से बीजेपी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ रहे प्रदीप रतूसरिया से लेकर हरियाणा जनहित पार्टी से चुनाव मैदान में उतरे गोपाल कांडा तक डेरे पर माथा टेक कर समर्थन मांग चुके हैं. गोपाल कांडा, इससे पूर्व एयर होस्टेस गीतिका शर्मा आत्महत्या केस की वजह से सुर्खियों में रह चुके हैं.

2009 के विधानसभा चुनाव में गोपाल कांडा यहां से चुनाव जीत चुके हैं. 2014 में उन्हें महज 2900 वोटों से हार का सामना करना पड़ा था. इस बार 2019 के विधानसभा चुनाव जीतने के लिए वो डेरा सच्चा सौदा का आशीर्वाद लेकर 2014 की कसर पूरी करने की कोशिश में हैं.

सिरसा से सिर्फ एक बार जीती है बीजेपी

सिरसा विधानसभा सीट के चुनावी इतिहास की बात करें तो यहां सिर्फ एक बार 1996 में बीजेपी जीती थी. अब तक हुए 12 चुनावों में पांच बार कांग्रेस को जीत मिली है. 2014 में इनेलो के टिकट पर माखनलाल सिंगला जीते थे, बाद में वह बीजेपी में शामिल हो गए.

0

50 लाख समर्थक होने का दावा

डेरा सच्चा सौदा की एक राजनीतिक इकाई है, जो चुनावों के ऐन मौकों पर पार्टियों या उम्मीदवार विशेष के पक्ष में वोट डालने की समर्थकों से अपील करती है. डेरा सच्चा सौदे के पदाधिकारियों का दावा है कि हरियाणा और पंजाब में करीब 50 लाख समर्थक डेरा प्रमुख राम रहीम की एक अपील पर वोट डालते हैं.

कई बड़े नेता भी हाजिरी लगाते नजर आ चुके हैं

2014 के लोकसभा और हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी के कई बड़े नेताओं के डेरे में हाजिरी लगाने के कारण गुरमीत राम रहीम ने पार्टी को खुला समर्थन दिया था. जीत के बाद मनोहर लाल खट्टर सरकार में मंत्री बने कई नेता बाद में डेरे में गुरमीत राम रहीम से आभार जताने पहुंचे थे. नेताओं की हाजिरी तब चर्चा में थी.

साल 2017 में बदल गए हालात

स्थितियां 2017 में बदलीं, जब 28 अगस्त को सीबीआई कोर्ट ने दो साध्वियों से दुष्कर्म के मामले में गुरमीत सिंह को दोनों मामलों में 10-10 साल कैद की सजा सुनाई. फिर बाद में पत्रकार राम चंद छत्रपति की हत्या के मामले में भी गुरमीत को सजा हुई. गुरमीत के जेल में जाने के बाद से डेरे में श्रद्धालुओं की संख्या में कमी आने के साथ बड़े नेताओं ने भी किनारा कर लिया.

अब चुनाव के वक्त फिर नेताओं की आवाजाही शुरू हुई है. खास बात है कि गुरमीत के जेल में रहने की वजह से अब तक डेरे ने किसी के पक्ष में वोट करने की अपील नहीं की है, जबकि मतदान होने में एक दिन ही (21 अक्टूबर) शेष रह गया है. इससे पूर्व के चुनावों में डेरा की राजनीतिक शाखा किसी प्रत्याशी या पार्टी के पक्ष में अपील करती रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×