ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरियाणा कैबिनेट विस्तार: अनिल विज और निर्दलीय विधायकों को जगह नहीं, ये MLA बने मंत्री

Haryana Cabinet Expansion: गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय ने एक कैबिनेट और 7 राज्य मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

हरियाणा (Haryana) में नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) के मुख्यमंत्री बनने के बाद मंगलवार, 19 मार्च को मंत्रिमंडल विस्तार हुआ. राजभवन में गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय ने एक कैबिनेट और 7 राज्य मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. मंगलवार को हुए मंत्रिमंडल विस्तार में भी पूर्व गृहमंत्री अनिल विज और निर्दलीय विधायकों को जगह नहीं मिली. इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि विज को कैबिनेट में जगह मिल सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बता दें कि 6 निर्दलीय विधायकों ने हरियाणा की मौजूदा सरकार को समर्थन दिया है. इसके अलावा हरियाणा लोकहित पार्टी के विधायक गोपाल कांडा ने भी बीजेपी को समर्थन दिया है. लेकिन उन्हें भी मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली है. नायब सिंह कैबिनेट में निर्दलीय विधायकों में सिर्फ रणजीत सिंह चौटाला को शामिल किया गया है.

इससे पहले 12 मार्च को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ कंवरपाल गुर्जर, जेपी दलाल, मूलचंद शर्मा, डॉ. बनवारी लाल के साथ रणजीत सिंह चौटाला ने मंत्री पद की शपथ ली थी. इस तरह से हरियाणा सरकार के मंत्रिमंडल में अब छह कैबिनेट मंत्री और आठ राज्य मंत्री हैं.

कैबिनेट में किसे मिली जगह?

हिसार से विधायक डॉ कमल गुप्ता कैबिनेट मंत्री बनाए गए हैं. वह इससे पहले भी मंत्री थे. बड़खल से विधायक सीमा त्रिखा को स्वतंत्र राज्य मंत्री बनाया गया है. पानीपत ग्रामीण की विधायक महिपाल ढांढा को भी स्वतंत्र राज्य मंत्री बनाया गया है. 

वहीं अंबाला शहर से विधायक असीम गोयल को स्वतंत्र राज्य मंत्री बनाया गया है. पूर्व आईएएस और विधायक अभय सिंह यादव भी स्वतंत्र राज्य मंत्री बनाए गए है. कुरुक्षेत्र से विधायक सुभाष सुधा को स्वतंत्र राज्य मंत्री बनाया गया.

बवानी खेड़ा से विधायक बिशंबर बाल्मिकी को स्वतंत्र राज्य मंत्री में जगह मिली है. बिशंबर बाल्मिकी को स्वतंत्र राज्य मंत्री बनाया गया. इसके अलावा संजय सिंह को स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री बनाया गया है.

0

शपथ ग्रहण समारोह में अनिल विज नदारद

कुछ दिन पहले दिल्ली में सीएम नायब सैनी, पूर्व सीएम मनोहर लाल को केंद्रीय मंत्री अमित शाह और जेपी नड्‌डा से मंथन के बाद मंत्रिमंडल विस्तार की मंजूरी मिली थी. वहीं पूर्व कैबिनेट मंत्री अनिल विज शपथ समारोह में नहीं पहुंचे. 

उन्होंने कहा कि मुझे शपथ ग्रहण की कोई जानकारी नहीं है. चर्चा थी कि मुख्यमंत्री नायब सैनी अंबाला कैंट के दौरे के दौरान अनिल विज से मुलाकात कर सकते हैं, लेकिन सीएम सैनी विज से बिना मुलाकात किए ही वापस लौट गए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×