ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरियाणा की नायब सैनी सरकार ने हासिल किया विश्वासमत, ध्वनिमत से जीता फ्लोर टेस्ट

Haryana Floor Test: बीजेपी ने मनोहर लाल खट्टर को हटाकर 12 मार्च को नायब सिंह सैनी को हरियाणा का मुख्यमंत्री बनाया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

हरियाणा (Haryana) में नवनियुक्त मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार ने बुधवार (13 मार्च) को फ्लोर टेस्ट में बहुमत हासिल कर लिया. फ्लोर टेस्ट के दौरान सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, "मैं एक साधारण पारिवार से आता हूं, मेरे परिवार में कोई भी राजनीति में नहीं है. मैं सिर्फ भाजपा का एक पार्टी कार्यकर्ता हूं और आज मुझे इतना बड़ा अवसर दिया गया है. यह केवल भाजपा जैसी पार्टी में ही संभव है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

 JJP ने विधायकों को अनुपस्थित रहने का जारी किया था व्हीप 

इससे पहले दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व वाली जननायक जनता पार्टी ने फ्लोर टेस्ट के मतदान में विधायकों को अनुपस्थित रहने के लिए व्हीप जारी किया था. हरियाणा विधानसभा में जेजेपी के चीफ व्हीप अमरजित धांडा ने तीन लाइन का व्हीप जारी कर विधायकों को मौजूद नहीं रहने के लिए कहा था.

Haryana Floor Test: बीजेपी ने मनोहर लाल खट्टर को हटाकर 12 मार्च को नायब सिंह सैनी को हरियाणा का मुख्यमंत्री बनाया है.

हरियाणा विधानसभा का क्या है गणित?

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में हुए थे, जिसमें 90 सीटों वाले राज्य में बीजेपी 41, कांग्रेस 30, जेजेपी 10, हरियाणा लोकहित पार्टी और इंडियन नेशनल लोकदल के 1-1 विधायक हैं जबकि सात विधायक निर्दलीय हैं. राज्य में बहुमत का जादूई आंकड़ा 46 है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×