ADVERTISEMENTREMOVE AD
मेंबर्स के लिए
lock close icon

पंजाब के बाद अब हरियाणा कांग्रेस में घमासान, हुड्डा समर्थकों ने खोला मोर्चा

कुमारी शैलजा को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाए जाने को लेकर विवाद शुरू

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कांग्रेस एक बार फिर कई राज्यों में गुटबाजी से जूझ रही है. पंजाब के बाद अब हरियाणा कांग्रेस (Haryana Congress) में भी घमासान शुरू हो चुका है. यहां पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupendra Hooda) के समर्थक विधायक और कार्यकर्ता कुमारी शैलजा के खिलाफ खड़े हो गए हैं. आलाकमान से मांग की जा रही है कि शैलजा को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से हटाया जाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हुड्डा के समर्थक विधायकों की मांग

गुटबाजी के चलते हरियाणा में भी अब नेताओं के कद को ऊंचा करने की कोशिश शुरू हो चुकी है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के समर्थकों ने अब मोर्चा खोल दिया है, वो चाहते हैं कि राज्य में उनके नेता को कोई बड़ा पद दिया जाए.

इस घमासान के बीच अब वक्त रहते डैमेज कंट्रोल की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने हरियाणा कांग्रेस विधायकों के साथ मुलाकात की और उनका पक्ष सुना. बताया गया कि इस मुलाकात के दौरान हुड्डा समर्थक विधायकों ने कहा कि वो चुनाव से पहले राज्य में मजबूत नेतृत्व चाहते हैं.
0

इसके अलावा विधायकों के साथ हरियाणा प्रदेश प्रभारी विवेक बंसल ने भी मुलाकात की. जानकारी के मुताबिक इस बातचीत में ये साफ हो गया कि हरियाणा में फिलहाल दो गुट तैयार हो चुके हैं. एक कुमारी शैलजा के पक्ष में और दूसरा भूपेंद्र सिंह हुड्डा के समर्थकों का गुट है. दोनों गुट के नेता एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं.

पंजाब कांग्रेस में भी हलचल

हरियाणा के अलावा कांग्रेस पहले से ही पंजाब में अंदरूनी कलह का सामना कर रही है. यहां सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू में घमासान छिड़ा है. जो फिलहाल खत्म होने का नाम नहीं ले रहा. पार्टी के तमाम बड़े नेता इस लड़ाई का समाधान निकालने की कोशिश में जुटे हैं. बताया जा रहा है कि सिद्धू खुद को तवज्जो नहीं मिलने को लेकर नाराज हैं. जिसके बाद उन्होंने प्रियंका गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात की. वहीं कैप्टन अमरिंदर सिंह भी अब इस मामले को लेकर सोनिया गांधी से मुलाकात करने जा रहे हैं. जिसके बाद सिद्धू को लेकर कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×