लव जिहाद को लेकर आए दिन बीजेपी के कई बड़े नेता बयान देते आए हैं. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ इन दिनों पश्चिम बंगाल में इस शब्द का जिक्र कर ममता सरकार पर निशाना भी साध रहे हैं. लेकिन हरियाणा में बीजेपी की सहयोगी पार्टी जेजेपी के प्रमुख दुष्यंत चौटाला लव जिहाद शब्द से सहमत नहीं हैं. चौटाला ने एक इंटरव्यू में ये साफ किया है कि जबरन धर्म परिवर्तन को लेकर कानून बनने जा रहा है, लव जिहाद टर्म से वो बिल्कुल सहमत नहीं हैं.
‘खुद की मर्जी से धर्म परिवर्तन को कोई नहीं रोक सकता’
हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने एनडीटीवी को दिए एक इंटरव्यू के दौरान ये बयान दिया. उनसे सवाल पूछा गया था कि अब हरियाणा में भी लव जिहाद को लेकर कानून बनाया जा रहा है, क्या आपको लगता है कि इसकी कोई जरूरत है? जिस पर चौटाला ने कहा,
“पहले तो मैं इस लव जिहाद शब्द को लेकर सहमत नहीं हूं. हम जो कानून लाएंगे वो सिर्फ जबरन धर्म परिवर्तन को लेकर होगा. अगर ये बिल लाया जाता है तो हम इसका समर्थन करेंगे. अगर किसी को जबरन किसी दूसरे धर्म को अपनाने के लिए मजबूर किया जा रहा हो तो उसके लिए कानून जरूरी है. लेकिन जो खुद की मर्जी से धर्म परिवर्तन कर रहा है, उसे कोई नहीं रोक सकता. जो हमारा कानून होगा, वो हर धर्म पर लागू होगा.”
दुष्यंत चौटाला से जब ये पूछा गया कि क्या वो दो धर्मों की शादी के लिए भी कोई प्रावधान कानून में लाएंगे तो उन्होंने कहा कि, अगर कोई दूसरे धर्म में शादी करना चाहता है और इसके लिए एफिडेविट भी देता है तो मुझे नहीं लगता है कि कोई भी कानून उन्हें ऐसा करने से रोक सकता है.
हरियाणा में तीन साल में 4 मामले, तीन आरोपी निर्दोष
बता दें कि हरियाणा जहां एक तरफ जबरन धर्म परिवर्तन या फिर लव जिहाद को लेकर कानून लाने की तैयारी कर रहा है, वहीं एक आरटीआई में खुलासा हुआ है कि,
हरियाणा में पिछले तीन सालों में कथित लव जिहाद के सिर्फ 4 मामले दर्ज हुए, जिनमें से तीन मामलों में आरोपी निर्दोष पाए गए हैं. इतना ही नहीं, इन मामलों में से दो को तो पुलिस ने ही अपने स्तर पर रद्द कर दिया था. वहीं तीसरे मामले में कोर्ट ने आरोपी को बरी किया. जो इकलौता मामला बचा है, वो फिलहाल कोर्ट में है.
पिछले कुछ समय से लगातार चर्चा में है लव जिहाद
बता दें कि लव जिहाद शब्द कानून तौर पर भी कुछ नहीं है. इसे सिर्फ दूसरे धर्म में शादी करने के बाद कथित जबरन धर्म परिवर्तन के लिए इस्तेमाल किया जाता है. केंद्र की सत्ता में काबिज बीजेपी के तमाम नेताओं के बयानों में भी अक्सर ये शब्द सुना जा सकता है. लव जिहाद को लेकर पिछले कुछ समय से बीजेपी के कई नेता लगातार बयानबाजी कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश जैसे बीजेपी शासित राज्यों में इसे लेकर कानून बनाया जा चुका है, लेकिन कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां निर्दोष लोगों को पकड़कर उन्हें जेल में बंद कर दिया गया, जिसे लेकर कोर्ट ने भी सख्त टिप्पणियां की हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)