ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरियाणा चुनाव: खतरे में खट्टर, JJP किंगमेकर, 10 बड़ी बातें

हरियाणा विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच मुकाबला कांटे का है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हरियाणा विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच मुकाबला कांटे का है. ऐसे में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने अपने सारे निर्धारित कार्यक्रम को रद्द करते हुए हरियाणा सीएम पद के उम्मीदवार मनोहर लाल खट्टर को दिल्ली बुलाया है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा से बात की.

हरियाणा विधानसभा चुनाव से जुड़ी 10 बड़ी बातें

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  1. बीजेपी ने हरियाणा में 75 पार का नारा दिया था लेकिन रूझानों/नतीजों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर होती दिख रही है.
  2. शुरुआती रूझानों में जेजेपी 'किंगमेकर' के रूप में उभरती हुई दिख रही है. जेजेपी को दुष्यंत चौटाला ने करीब 10 महीने पहले ही बनाया था और पार्टी ने 10 सीटें हासिल की हैं.
  3. हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बराला ने अपने इस्तीफे की खबरों को खारिज किया है. बता दें कि न्यूज एजेंसी पीटीआई सहित कई मीडिया संस्थानों ने रुझानों के बीच बराला के इस्तीफे की खबर दी थी.
  4. सुभाष बराला खुद अपनी सीट पर जेजेपी उम्मीदवार से पीछे चल रहे हैं. हरियाणा के स्पीकर भी अपनी सीट गंवाते नजर आ रहे हैं. बीजेपी की उम्मीदवार टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट और दोनों पहलवान बबीता फोगाट, योगेश्वर दत्त हार गए हैं.
  5. कांग्रेस नेता डीएस हुड्डा ने कहा, ''बीजेपी निर्दलियों पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है, जिनमें से ज्यादातर हमारे साथ आना चाहते हैं. लोकतंत्र में यह स्वीकार नहीं किया जा सकता.’’
  6. नतीजों से उत्साहित हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा- हम बीजेपी के खिलाफ सब पार्टियों से अपील करते हैं, मिलकर मजबूत सरकार बनाएं. सबको सम्मान दिया जाएगा.
  7. हरियाणा के वित्त मंत्री और नारनौंद सीट से बीजेपी उम्मीदवार कैप्टन अभिमन्यु हारते नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपनी सीट को लेकर कहा, ''ताजा रुझानों के हिसाब से, मुझे लगता है कि जनादेश जेजेपी के पक्ष में है. हम जनादेश का सम्मान करते हैं.''
  8. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुरुवार को हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा से बात की. इस दौरान उन्होंने हुड्डा को सरकार बनाने के लिए अन्य दलों से बात करने के लिए अधिकृत कर दिया है.
  9. कांग्रेस नेता और प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला कैथल विधानसभा सीट पर कभी आगे तो कभी पीछे होते दिखाई दे रहे हैं.
  10. बीजेपी महासचिव अरुण सिंह ने कहा है कि हरियाणा में जातिवाद के चक्कर में बीजेपी पिछड़ी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×