हाथरस गैंगरेप के खिलाफ कई राजनीतिक पार्टियों का विरोध प्रदर्शन आज भी जारी है. एक दिन पहले ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पीड़िता के परिवार से मिलने जा रहे थे तो काफी हंगामा मचा और आज फिर तमाम दूसरी पार्टियों के नेता भी पीड़िता के परिवार से मिलने जा रहे थे, तो काफा बवाल हुआ. टीएमसी सांसद हाथरस जा रहे थे, तभी सांसदों और पुलिस के बीच धक्कामुक्की हुई है. इस दौरान टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन गिर पड़े हैं.
टीएमसी सांसद ममता ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम परिवार से मिलने जा रहे थे, लेकिन हमें परमिशान नहीं दी गई.
वहीं राहुल गांधी को कल हाथरस जाने से रोके जाने पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोतत ने कहा-
इतनी बड़ी घटना लोकतंत्र के अंदर कोई राष्ट्रीय स्तर का नेता जाना चाहता है. अगर कोई छुपाने की बात नहीं है तो रोकने की बात क्यों होनी चाहिए? :
सचिन पायलट ने भी यूपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा-
पहली बार देखा कि पुलिस, प्रशासन और सरकार ने उत्तर प्रदेश में जानबूझकर सबूत निपटाने की कोशिश की और वहां के जिला कलेक्टर ने उनके परिजनों को धमकाने की कोशिश की. मुख्यमंत्री और पूरे प्रशासन ने विपक्ष की आवाज को दबाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
बता दें कि हाथरस गैंग रेप पीड़िता की मंगलवार सुबह मौत हो गई थी और उसका जल्द ही अंतिम संस्कार कर दिया गया था, जिसको लेकर पीड़िता के परिवारवालों का आरोप है कि पुलिस ने उन्हें बताए बिना ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)