ADVERTISEMENTREMOVE AD

Himachal BJP Manifesto: यूनिफॉर्म सिविल कोड- महिलाओं को जॉब में आरक्षण-11 संकल्प

BJP Manifesto in Himachal Pradesh Election: JP Nadda ने कहा-"ये वादे हमारे नौजवानों और किसानों को ताकत देंगे."

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने शिमला में हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) चुनाव के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी किया. इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रदेश पार्टी अध्यक्ष सुरेश कश्यप, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर समेत अन्य नेता मौजूद रहे. जेपी नड्डा ने कहा कि हमने जो कहा था वो तो किया ही, मगर हमने जो नहीं कहा था उसे भी पूरा किया. विकास के एक नए आयाम को हमने स्थापित किया है, बुलंद इरादों के साथ हिमाचल की जनता की सेवा की गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

"संकल्प पत्र में 11 वचन"

बीजेपी ने अपने मेनिफेस्टो में कुल 11 वादे किए हैं, जो इस प्रकार हैं.

  • बीपीएल परिवार की बेटियों को शादी पर मिलेंगे 51 हजार रूपए

  • स्कूली छात्राओं को साइकिल और हाई एजुकेशन प्राप्त कर रही छात्राओं को स्कूटी दी जाएगी.

  • महिलाओं को होमस्टे बनाने के लिए ब्याज मुक्त लोन, स्वयं सहायता समूह की लोन राशि बढ़ाई जाएगी और व्याज दर 2 प्रतिशत की जाएगी

  • माता और नवजात की देखभाल के लिए महिलाओं को 25 हजार रूपए दिए जाएंगे

  • देवी अन्नपूर्ण योजना से गरीब महिलाओं को 3 फ्री रसोई गैस सिलेंडर दिया जाएगा

  • गरीब परिवारों की 30 साल से अधिक आयु की महिलाओं को अटल पेंशन योजना में शामिल किया जाएगा

  • 12 वीं क्लास की टॉप पांच हजार रैंक वाली छात्राओं को 2500 रूपए हर महीनो छात्रवृति दी जाएगी

  • उचित मूल्य की दुकानों से मवेशियों के चारे की खरीद और वितरण की आसान प्रणाली स्थापित करने का वादा.

  • हिमकेयर कार्ड से कवर न होने वाली बीमारियों के इलाज के लिए महिलाओं को स्त्री शक्ति कार्ड दिया जाएगा

  • 12 जिलों में से प्रत्येक में दो बालिका छात्रावासों का निर्माण किया जाएगा

  • सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा

जेपी नड्डा ने कहा कि इस संकल्प पत्र 11 वचन हैं, ये वादे समाज में समानता लाएंगे. ये वादे हमारे नौजवानों और किसानों को ताकत देंगे, बागवानी को मजबूती देंगे, सरकारी कर्मचारियों को न्याय दिलाएंगे और धार्मिक पर्यटन को आगे बढ़ाएंगे.

बीजेपी सरकार राज्य में समान नागरिक संहिता लाएगी. इसके लिए विशेषज्ञों की एक समिति बनाई जाएगी और उनकी रिपोर्ट के आधार पर राज्य में समान नागरिक संहिता को लागू किया जाएगा.
जेपी नड्डा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, बीजेपी

उन्होंने आगे कहा कि अगर हम हिमाचल प्रदेश में सशक्तिकरण की बात करें तो 28 लाख परिवारों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से जोड़ा. 2 लाख परिवारों को हमने स्वच्छता के साथ जोड़ा और इज्जत घर बनवाया. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लोगों को घर दिया.

सौभाग्य योजना के तहत घर घर बिजली पहुंचाई, 5 लाख 30 हजार परिवारों को हिमकेयर योजना से जोड़ कर मुफ्त ईलाज दिया और उज्ज्वला योजना के तहत हर रसोई सिलेंडर पहुंचाया. हर घर नल के माध्यम से हर घर में जल पहुंचाया.
जेपी नड्डा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, बीजेपी

उन्होंने आगे कहा कि हमारे किसान भाई सेब के पैकेजिंग में जो सामग्री इस्तेमाल करते हैं, उसके लिए GST 12% होगी और अतिरिक्त GST राज्य सरकार वहन करेगी. हम राज्य में 5 नए मेडिकल कॉलेज खोलेंगे.

"वक्फ के गैर-कानूनी तरीकों पर रोक लगेगी"- जेपी नड्डा

जेपी नड्डा ने कहा कि बीजेपी सरकार एक सर्वे करेगी और वक्फ की जो संपत्ति है, उसकी कानून के मुताबिक एक न्यायिक आयोग के तहत जांच की जाएगी और उसका जो गैर-कानूनी तरीके से इस्तेमाल हो रहा है उसपर रोक लगाई जाएगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×