ADVERTISEMENTREMOVE AD

धर्म संसद: खुले मंच से मांगा योगी के लिए वोट, कहा- हम बीजेपी के संत

स्वामी आनंद स्वरूप ने कहा, हमारा योगी 20 दिन से सत्ता में नहीं है. इसलिए प्रशासन बैनर उतरवा रहा.

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

हम चाहते हैं कि योगी हर जगह सत्ता में हों ताकि वह हमारी रक्षा कर सकें. अगर योगी सत्ता में नहीं लौटे तो ऐसे आयोजन (जैसे धर्म संसद) करना असंभव होगा...ये शब्द धर्म संसद कोर कमेटी के सदस्य और प्रयागराज धर्म संसद के प्रमुख आयोजकों में से एक स्वामी आनंद स्वरूप के हैं.

स्वामी आनंद स्वरूप ने कहा, हमारा योगी 20 दिन से सत्ता में नहीं है. इसलिए प्रशासन बैनर उतरवा रहा.

प्रयागराज धर्म संसद में स्वामी आनंद स्वरूप (बाएं) और भैरवदास महाराज (दाएं)

(फोटो: द क्विंट)

'हम पूरे यूपी में योगी के लिए प्रचार करेंगे'

प्रयागराज धर्म संसद में शामिल भैरवदास महाराज ने कहा, हम बीजेपी के साधु हैं. बीजेपी हम साधुओं के ताज की तरह है. हम प्रदेश के गांवों में जाकर लोगों से कहेंगे कि वे योगी को वोट करें. यह पूछे जाने पर कि यह आयोजन धर्म संसद था या चुनावी संसद? उन्होंने जवाब दिया, हमें योगी चाहिए. हमें योगी चाहिए! हां, आप इसे एक प्रचार कार्यक्रम कह सकते हैं. योगी हमारे हैं, और हम उनके लिए प्रचार करेंगे.

स्वामी आनंद स्वरूप ने कहा, हमारा योगी 20 दिन से सत्ता में नहीं है. इसलिए प्रशासन बैनर उतरवा रहा.

प्रयागराज धर्म संसद के आयोजन स्थल प्रबंधन में शामिल साधुओं में से एक भैरवदास महाराज

(फोटो: द क्विंट)

0

'नौकरशाही पहले से ही हम पर दबाव बना रही है'

स्वामी आनंद स्वरूप ने कहा, हमने लोगों से योगी को वोट देने की अपील की. क्योंकि योगी 20 दिनों से सत्ता में नहीं हैं (आदर्श आचार संहिता के कारण) और नौकरशाही पहले से ही हम पर दबाव बना रही है. उन्होंने कोशिश की कि हिंदू राष्ट्र की बात करने वाले इस आयोजन में शामिल न हो सके. अगर जिहादी सरकार वापस आ गई तो वे ऐसा नहीं होने देंगे.

प्रयागराज धर्म संसद का आयोजन न केवल यूपी पुलिस के सामने हुआ था बल्कि इस आयोजन में अभद्र भाषा और हिंसा के आह्वान के कई उदाहरणों देखने को मिले थे, लेकिन न तो पुलिस और न ही चुनाव आयोग ने इस मामले पर कोई कार्रवाई की.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×