ADVERTISEMENTREMOVE AD
Live

जम्मू-कश्मीर में अमित शाह- आतंकवाद, आतंकियों के प्रति जीरो टॉलरेंस

जम्मू-कश्मीर दौरे पर जाएंगे गृहमंत्री अमित शाह 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जम्मू कश्मीर के दो दिनों के दौरे पर हैं. इस दौरान वह अमरनाथ यात्रा के लिए सुरक्षा को लेकर तैयारियों की समीक्षा करेंगे. पिछले महीने पद संभालने के बाद शाह का राज्य का यह पहला दौरा है. अमित शाह ने अपने दौरे के दूसरे दिन श्रीनगर में शहीद एसएचओ के घर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात की. इसके बाद राज्य की आंतरिक सुरक्षा को लेकर अहम बैठक बुलाई गई.

7:45 PM , 27 Jun

जम्मू-कश्मीर में अमित शाह- आतंकवाद, आतंकियों के प्रति जीरो टॉलरेंस

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को सुरक्षाबलों से कहा कि आतंकवाद और आतंकियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति होनी चाहिए. शाह के दो दिवसीय जम्मू-कश्मीर दौरे के संबंध में मीडिया को जानकारी देते हुए गृह मंत्रालय में विशेष सचिव ए. पी. महेश्वरी और प्रदेश के मुख्य सचिव बी. वी. आर. सुब्रह्मण्यम ने बताया कि गृहमंत्री ने निर्देश दिया है कि आतंकियों की फंडिंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहनी चाहिए.

गृहमंत्री चाहते हैं कि कानून-व्यवस्था हर कीमत पर लागू होनी चाहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
3:01 PM , 27 Jun

गृहमंत्री शाह ने गुर्जर बकरवाल समुदाय से की मुलाकात

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने श्रीनगर में गुर्जर बकरवाल समुदाय के लोगों से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान बकरवाल समुदाय के लोगों ने शाह को अपनी पारंपरिक पगड़ी भी पहनाई. अमित शाह दो दिन के जम्मू-कश्मीर दौरे पर हैं.

जम्मू-कश्मीर दौरे पर जाएंगे गृहमंत्री अमित शाह 
2:58 PM , 27 Jun

गृहमंत्री शाह ने शहीद अरशद की पत्नी को दिया अपॉइंटमेंट लेटर

गृहमंत्री अमित शाह ने अपने जम्मू-कश्मीर दौरे के दूसरे दिन शहीद अरशद की पत्नी से मुलाकात की और उन्हें नौकरी के लिए अपॉइंटमेंट लेटर दिया. उनकी पत्नी को राज्य सरकार में नौकरी दी गई है.

12:43 PM , 27 Jun

गृहमंत्री शाह ने की सरपंचों से मुलाकात

गृहमंत्री अमित शाह ने अपने जम्मू-कश्मीर दौरे के दूसरे दिन ग्रामीणों से बातचीत की. उन्होंने जम्मू-कश्मीर के कई गांवों के सरपंचों से मुलाकात की. उनके साथ इस मौके पर राज्यपाल सत्यपाल मलिक भी मौजूद दिखे.

जम्मू-कश्मीर दौरे पर जाएंगे गृहमंत्री अमित शाह 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 26 Jun 2019, 9:24 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×