ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘हाउ इज द जोश’:उरी फिल्म का डायलॉग बना BJP का चुनावी नारा?

मोदी के बाद निर्मला सीतारमण और मनोहर पार्रिकर ने भी लोगों से पूछा- ‘हाउ इज द जोश’

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी फिल्म उरी और बीजेपी दोनों जमकर एकदूसरे का प्रोमोशन कर रही हैं. रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने बंगलुरू में सैनिकों के साथ फिल्म देखी, फिल्म के दौरान वो बोल पड़ीं - ‘हाउ इज द जोश', जाहिर है उन्हें जवाब मिला - 'हाई सर'.

‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' रिलीज हुई है, तब से फिल्म के दर्शकों के अलावा बीजेपी का जोश भी सातवें आसमान पर है. वैसे इस ट्रेंड की शुरुआत पिछले दिनों पीएम मोदी ने की थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रक्षा मंत्री ने पूछा

सीतारमण ने पूर्व सैनिकों के एक ग्रुप के साथ बंगलुरु के एक सिनेमाघर में रविवार को ‘उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक' फिल्म देखी. फिल्म खत्म होने के बाद रक्षा मंत्री ने अपना एक वीडियो ट्वीट किया, जिसमें वो हॉल में मौजूद लोगों से दो बार पूछती हैं- हाउ इज द जोश? इस पर उन्हें जवाब मिलता है- हाई सर ! इसके बाद वो 'जय हिंद' का नारा लगाती हैं, जिसे लोग दोहराते हैं.

इससे पहले रक्षा मंत्री ने फिल्म के अभिनेता विकी कौशल, अभिनेत्री यामी गौतम, निर्देशक आदित्य धर और निर्माता रोनी स्क्रूवाला को टैग करते हुए ट्वीट किया, ‘‘आखिरकार फिल्म देखने के लिये आज वक्त मिल ही गया. हाई जोश.” इसके अलावा भी सीतारमण ने इस फिल्म को लेकर हैशटैग #HighJosh के साथ कई ट्वीट किए.’  

पर्रिकर ने भी पूछा कैसा है जोश

सीतारमण तो सैनिकों के बीच थीं, फिल्म देख रही थीं, लेकिन गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने पणजी में मांडवी नदी पर बने पुल का उद्घाटन के दौरान लोगों से पूछ लिया हाउ इज द जोश.

इस कार्यक्रम में ट्रांसपोर्ट मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद थे. उनकी मौजूदगी में पर्रिकर ने वहां मौजूद लोगों से पूछा- "हाउ इज द जोश?" जवाब आया- "हाई सर" इसके बाद उन्होंने कहा- "मैं अपना जोश तुम लोगों को देता हूं और यहां बैठकर कुछ शब्द बोलूंगा."

मोदी ने की थी शुरुआत

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीते 19 जनवरी को दक्षिणी मुंबई स्थित 'नेशनल म्यूजियम ऑफ इंडियन सिनेमा' का उद्धघाटन किया था. इस मौके पर फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारों को संबोधित करते हुए पीएम ने फिल्म के डायलॉग से ही अपनी बात शुरू की, और मौजूद लोगों से पूछा- "हाऊ इज द जोश?" इसके जवाब में लोगों ने ताली बजाते हुए कहा 'हाई सर'

फिल्म के जरिए अपना प्रोमोशन?

इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां जोरों पर हैं. ऐसे में सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी इस फिल्म के जरिए बीजेपी सरकार लोगों के दिल में जगह बनाने की कोई कसर नहीं छोड़ रही है. एक तरफ फिल्म के स्टारकास्ट फिल्म को प्रोमोट कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ सरकार के नुमाइंदे फिल्म के डायलॉग से अपना चुनावी फायदा देख रहे हैं. ऐसे में बीजेपी 'सर्जिकल स्ट्राइक' को कितना भुना पाई, ये तो चुनाव नतीजे ही बताएंगे.

ये भी पढ़ें - उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ पूछता है, ‘जोश कैसा है’, ‘बहुत ऊंचा, सर’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×