अमेरिका के ह्यूस्टन में रविवार का दिन बेहद खास रहा. यहां पीएम मोदी के मेगा इवेंट हाउडी मोदी ने पूरे शहर को थाम सा लिया. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस इवेंट में पहुंचने से ये और भी ज्यादा खास हो गया. ट्रंप यहां अपना राजनीतिक हित साधने के लिए पहुंचे थे. शायद इससे अच्छा मौका उन्हें कभी नहीं मिलता कि एक साथ 50 हजार प्रवासी भारतीयों को संबोधित कर सकें.
अब जब मौका और दस्तूर दोनों थे तो ट्रंप कैसे खुद की और अमेरिका की मार्केटिंग करने में चूक सकते थे. उन्होंने अपने भाषण में अपने देश के कारोबार और निर्यात बढ़ाने की बात की.
बेरोजगारी को किया खत्म
अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने देश में बेरोजगारी की बात करते हुए कहा, इस वक्त अमेरिका में बेरोजगारी की दर 51 साल में सबसे कम है. टेक्सास में बेरोजगारी रिकॉर्ड निचले स्तर पर है. ट्रंप ने भारतीय नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय अमेरिकी लोगों के बीच बेरोजगारी एक तिहाई तक घटी है. भारतीय लोग अमेरिका को मजबूत करने में मदद कर रहे हैं. मेडिकल, तकनीक और कारोबार में भारतीयों का अहम योगदान है. पीएम मोदी से अपेक्षा है कि वो हमें और मजबूत बनाएंगे.
“दोनों देशों के रिश्ते इससे अच्छे कभी नहीं रहे. दोनों देशों में कानून और इंसाफ का शासन है. दोनों के संविधान एक जैसे तीन शब्द से शुरू होते हैं-’वी द पीपल’. पीएम मोदी के नेतृत्व में दुनिया एक मजबूत भारत को देख रही है.”डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिकी राष्ट्रपति
NBA और JSW का किया जिक्र
ट्रंप ने अपनी स्पीच में अमेरिकी बास्केटबॉल लीग एनबीए यानी नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, "अगले हफ्ते पहली बार मुंबई में एबीए बास्केटबॉल गेम्स होंगे. पीएम मोदी क्या आप मुझे बुलाएंगे? मैं आ सकता हूं." बता दें कि एनबीए नॉर्थ अमेरिका की सबसे चर्चित बास्केटबॉल लीग है.
इसके अलावा ट्रंप ने भारतीय स्टील कंपनी JSW का भी जिक्र किया. उन्होंने निवेश का जिक्र करते हुए कहा-
“भारतीय कंपनियां अमेरिका में बहुत बड़े पैमाने पर रोजगार दे रही हैं. JSW ने 2018 में भारत में निवेश का ऐलान किया. भारत और अमेरिका इस वक्त एक दूसरे देशों में रिकॉर्ड निवेश कर रहे हैं.”
निर्यात को लेकर 'ट्रंप कार्ड'
अमेरिकी राष्ट्रपति ने निर्यात को लेकर भी अपना 'ट्रंप' कार्ड खेला. उन्होंने कहा, "आप हमारा निर्यात बढ़ाइए और वर्ल्ड क्लास सामान पाइए. पिछले कुछ सालों में भारत को क्रूड निर्यात 400% बढ़ा है. इसी तरह LPG के साथ हुआ है. निर्यात से अमेरिकियों को रोजगार मिलता है और भारत को सुरक्षा. हम जल्द ही कई सुरक्षा करार करने जा रहे हैं. हम अंतरिक्ष क्षेत्र में सहयोग की दिशा में काम कर रहे हैं."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)