देश की कई यूनिवर्सिटीज में नागरिकता कानून को लेकर लगातार प्रदर्शन जारी हैं. इन प्रदर्शनों के बीच कई बार हिंसा की खबरें भी सामने आईं. अब इन्हीं खबरों को लेकर मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा है कि हम यूनिवर्सिटीज को राजनीति का अड्डा नहीं बनने देंगे. उन्होंने कहा कि हम अपने छात्रों को ऐसे मुद्दों में नहीं फंसने दे सकते हैं.
एचआरडी मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में कहा,
“हम अपने छात्रों को ऐसे छोटे और बेकार मुद्दों में उलझने नहीं दे सकते हैं. हम यूनिवर्सिटीज को राजनीति का अड्डा नहीं बनने देंगे. हम इसकी कभी इजाजत नहीं दे सकते हैं.”रमेश पोखरियाल, एचआरडी मिनिस्टर
जेएनयू हिंसा पर दिया था बयान
बता दें कि रमेश पोखरियाल निशंक इससे पहले जेएनयू में हुए प्रदर्शन को लेकर भी बयान दे चुके हैं. उन्होंने जेएनयू हिंसा के बाद कहा था, "मंत्रालय, परिसर में किसी भी तरह की हिंसा और अराजकता बर्दाश्त नहीं करेगा क्योंकि वह शैक्षणिक संस्थानों में शैक्षणिक माहौल सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है. जेएनयू छात्रों की हिंसा में शामिल होने को लेकर चिंता में हूं, जैसा दिल्ली पुलिस की शुरुआती जांच में बताया गया है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है.’’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)