ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (GHMC) चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. GHMC की 150 सीटों पर 1,122 प्रत्याशी मैदान में थे. TRS सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है जिसने 55 सीटें जीती हैं. वहीं बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं AIMIM तीसरे नंबर पर ही है और पार्टी ने 44 सीटों पर जीत दर्ज की है.
बीजेपी को तेलंगाना के भीतरी इलाकों में ज्यादा सियासी आधार बढ़ाने का मौका नजर आ रहा है. यही वजह है की बीजेपी ने केसीआर और असदुद्दीन ओवैसी के मजबूत दुर्ग हैदराबाद में अपने दिग्गज नेताओं की फौज उतार दी है.
ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव के लिए मतदान 1 दिसंबर को हुआ था. यह नगर निगम देश के सबसे बड़े नगर निगमों में से एक है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)