गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर फिर अपने एक बयान के चलते विवादों में आ गए हैं.
पर्रिकर ने उनकी आलोचना करने वाले गोवा मीडिया के एक समूह पर निशाना साधते हुए कहा, “पब्लिसिटी पाने के लिए ज्यादा बोलते रहने वालों को मेरी सलाह है कि वे पब्लिसिटी पाने के लिए कपड़े उतारकर नाचें.”
पणजी से 40 किलोमीटर दूर उत्तरी गोवा के सत्तारी उप जिला में बीजेपी की एक सभा के दौरान पर्रिकर ने सोमवार को यह विवादित टिप्पणी की.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
मुझे याद है, 1968 में वॉटरगेट कांड पर निक्सन (राष्ट्रपति रिचर्ड) को सलाह देते हुए एक पत्रकार ने मराठी में लंबा चौड़ा लेख लिख डाला था. आखिर मराठी में लिखा उनका लेख भला निक्सन तक कैसे पहुंचता? वह (निक्सन) तो अमेरिका में थे.मनोहर पर्रिकर, गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा रक्षा मंत्री
पर्रिकर ने कहा, “कुछ लोग अपनी हदें नहीं समझते. वे बकवास करते रहते हैं. उनके लिए मेरे कुछ अच्छे सुझाव हैं. अपने कपड़े उतारो और नाच करो.”
गोवा की क्षेत्रीय भाषा के उस पत्रकार का जिक्र करते हुए पर्रिकर ने कहा, “इससे कहीं बेहतर तरीके से पब्लिसिटी हासिल की जा सकती है.”
- इनपुट आईएएनएस से
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
क्विंट हिंदी पर लेटेस्ट न्यूज और ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें, news और politics के लिए ब्राउज़ करें
टॉपिक: गोवा मनोहर पर्रिकर पत्रकार
Published: