पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कांग्रेस (Congress) का एक बड़ा चेहरा और भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव इमरान मसूद (Imran Masood) समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकते हैं. इससे पहले कई महीनों से मसूद के समाजवादी पार्टी में शामिल होने की खबरें आ रही थी.
क्विंट हिंदी से बातचीत के दौरान मसूद ने बताया कि उन्होंने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलने का समय मांगा है और वह जल्द ही लखनऊ में उनसे मिलकर समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकते हैं. सूत्रों की मानें तो पिछले साल वह एसपी मुखिया अखिलेश यादव से कई बार मिल चुके हैं.
कल घर पर मीटिंग करेंगे इमराम मसूद
इमरान मसूद ने बताया कि वह 10 तारीख को आवास पर अपने समर्थकों के साथ बैठक करेंगे और एसपी से जुड़ने को लेकर प्रस्ताव उनके बीच रखेंगे जिसके बाद अगले दो-तीन दिन में वह कभी भी लखनऊ आकर आधिकारिक तौर पर समाजवादी पार्टी का दामन थाम लेंगे.
यह कांग्रेस के लिए एक बहुत बड़ा झटका माना जा रहा है क्योंकि इमरान मसूद पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मुस्लिम जनाधार के बड़े नेता माने जाते हैं. हालांकि मजबूत जनाधार के बावजूद इमरान मसूद 2007 के बाद एक भी चुनाव नहीं जीत पाए हैं.
प्रियंका गांधी के करीबी माने जाते हैं मसूद
कांग्रेस में रहते हुए वह प्रियंका गांधी के करीबी माने जाते थे और उन्होंने पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष से लेकर राष्ट्रीय महासचिव तक की जिम्मेदारी संभाली थी. हालांकि अभी तक उनके कांग्रेस का दामन छोड़ने का सही कारण निकल कर बाहर नहीं आ पाया है.
सूत्रों की मानें तो कांग्रेस आलाकमान ने इमरान मसूद को फैसला बदलने के लिए मनाने की कोशिश भी की लेकिन लेकिन ऐसा लग रहा है कि मसूद ने पार्टी छोड़ने का मन बना लिया है.
जहां कांग्रेस चुनाव से पहले अपनी स्थिति मजबूत करने में लगी हुई है वहीं दिग्गज नेताओं ने पार्टी का दामन छोड़ कर एक बार फिर आलाकमान को पसोपेश में डाल दिया है. जितिन प्रसाद से लेकर आदिति सिंह और ललितेश पति त्रिपाठी जैसे बड़े नेताओं ने पिछले साल कांग्रेस का साथ छोड़कर दूसरी पार्टियों में चले गए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)