ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्टालिन की बेटी के घर IT की छापेमारी, TMC बोली- इसमें नया क्या है?

टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा- बीजेपी, नरेंद्र मोदी और अमित शाह एजेंसियों की कमान संभाले हुए हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनावों में तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी के बीच महामुकाबले की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में शुक्रवार को आयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन की बेटी सेंथमराई के घर पर की गई छापेमारी को लेकर टीएमसी ने बीजेपी को घेरते हुए कहा है कि 'इसमें नया क्या है?' पार्टी ने ये भी कहा है कि केंद्रीय एजेंसियां बीजेपी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश पर काम कर रही हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टीएमसी ने बताया राजनीतिक प्रतिशोध

अपने एक ट्वीट में तृणमूल कांग्रेस में नेता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा, "इसमें नया क्या है! बीजेपी, नरेंद्र मोदी और अमित शाह एजेंसियों की कमान संभाले हुए हैं. तमिलनाड़ु में एक राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ की गई साजिश से आप उन्हें हरा नहीं सकते हैं. हम डीएमके और स्टालिन के खिलाफ कठोर राजनीतिक प्रतिशोध की कड़ी निंदा करते हैं."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×