ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र में हमारे पास 122 विधायक, CM हमारा था और रहेगा: BJP

बीजेपी का कहना है कि उसे 15 निर्दलीयों का भी समर्थन मिला है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ सरकार बनाने में पेंच फंसने पर भी बीजेपी बैकफुट पर आने को तैयार नहीं है. सभी निर्दलीय विधायकों को अपने साथ खड़ा कर बीजेपी, शिवसेना पर दबाव बनाने में जुटी है.

ठाकरे घराने से किसी सदस्य के तौर पर पहली बार आदित्य ठाकरे ने चुनाव लड़ा और जीता. इसके बाद से शिवसेना की निगाहें मुख्यमंत्री पद पर हैं. लेकिन बीजेपी ने साफ कर दिया है कि मुख्यमंत्री का पद उसके पास ही रहेगा, शिवसेना को नहीं मिलने वाला है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी का कहना है कि उसे 15 निर्दलीयों का भी समर्थन मिला है. छोटे दलों के कुछ और भी विधायक संपर्क में हैं. इस तरह वह 2014 की तरह ही संख्याबल के आधार पर मजबूत स्थिति में है. कुल मिलाकर बीजेपी, शिवसेना को संदेश देने की कोशिश में है कि वह इस चुनाव में किसी तरह से कमजोर नहीं हुई है.

बीजेपी की महाराष्ट्र यूनिट की प्रवक्ता श्वेता शालिनी ने सोमवार को 'आईएएनएस' से कहा-

“बीजेपी के साथ 15 निर्दलीय विधायक खड़े हैं. ये निर्दलीय बीजेपी के ही नेता रहे हैं, जो गठबंधन या किसी दूसरी वजहों से टिकट न मिलने के कारण निर्दलीय लड़कर जीते हैं. 2014 की तरह ही पार्टी के पास अब भी 122 विधायकों का समर्थन है.”
0

बीजेपी को किन निर्दलीय विधायकों का समर्थन

मीरा भायंदर सीट से बीजेपी का टिकट न मिलने पर निर्दल लड़कर जीतीं गीता जैन, बरसी सीट से राजेंद्र राउत, अमरावती जिले की बडनेरा सीट से जीतने वाले रवि राणा ने बीजेपी को समर्थन देने की घोषणा कर दी है. बीजेपी का कहना है कि इन तीनों की तरह अन्य निर्दलीय विधायकों ने खुद बीजेपी से संपर्क कर समर्थन देने की बात कही है, क्योंकि उनका नाता बीजेपी से ही रहा है. नतीजे आने के दिन 24 अक्टूबर को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी 15 निर्दलीयों के संपर्क में होने की बात कही थी.

शिवसेना के मुख्यमंत्री पद को लेकर अड़ जाने के सवाल पर बीजेपी प्रवक्ता श्वेता शालिनी ने कहा, “मुख्यमंत्री बीजेपी का था, है और आगे भी रहेगा. मुख्यमंत्री पद को लेकर बीजेपी का रुख साफ है. शिवसेना भी इसे जानती है.”
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बहुमत के बावजूद पेंच फंसा

महाराष्ट्र में एनडीए को बहुमत मिलने के बाद भी सरकार बनाने पर पेंच फंसा हुआ है. क्योंकि 24 अक्टूबर को चुनाव नतीजे आने के दिन प्रेस कांफ्रेंस कर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने लोकसभा चुनाव के दौरान तय हुए 50-50 फॉर्मूले की बात उठा दी थी.

शिवसेना ने संकेत दिया कि उनकी पार्टी ढाई-ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद चाहती है. सीएम कौन होगा? प्रेस कांफ्रेंस में इस सवाल पर उन्होंने कहा था, “यह बेहद अहम सवाल है.“
ADVERTISEMENTREMOVE AD

चुनाव से पहले शिवसेना के मुखपत्र सामना में छपे उद्धव ठाकरे ने अपने इंटरव्यू में भी कहा था कि वह शिवसैनिक को मुख्यमंत्री बनते देखना चाहते हैं. जिसके बाद से बीजेपी-शिवसेना में सरकार बनाने को लेकर अबतक पेंच फंसा हुआ है.

अभी तक बातचीत सुलझ नहीं सकी

28 अक्टूबर को दोनों दलों के नेताओं ने राज्यपाल से अलग-अलग मुलाकात भी की. इससे माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री और सरकार में पदों को लेकर बातचीत सुलझ नहीं सकी है.

बीजेपी प्रवक्ता श्वेता शालिनी ने कहा, "लोकसभा चुनाव के दौरान जिस 50-50 फॉर्मूले की बात शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे कह रहे हैं, उसमें बहुत-सी बातें हो सकतीं हैं. चुनाव के दौरान 50-50 फीसदी सीटों पर लड़ने की बात भी तो हो सकती है. इसका मतलब ढाई-ढाई साल मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने से नहीं लगाया जा सकता."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×