ADVERTISEMENTREMOVE AD

'INDIA' गठबंधन की अगली बैठक 19 दिसंबर को होगी, 'मैं नहीं, हम' थीम पर होगा काम

INDIA Alliance: विपक्षी गठबंधन की आखिरी बैठक सितंबर में मुंबई में हुई थी जिसमें कोर्डिनेशन कमिटी का गठन किया गया था.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

India Alliance Meeting: कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बताया है कि विपक्षी गठबंधन, इंडिया (INDIA) ब्लॉक की चौथी बैठक 19 दिसंबर को होगी. छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में कांग्रेस की हार के बाद इंडिया गठबंधन की यह पहली बैठक होगी.

जयराम रमेश ने इसकी जानकारी अपने एक ट्वीट में दी और साथ ही लिखा- "जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया."

पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार इस बैठक में विपक्षी गुट एकता की थीम 'मैं नहीं, हम' होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

6 दिसंबर को होनी थी बैठक

इससे पहले तक 6 दिसंबर को होने वाली बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने पूर्व निर्धारित तारीख पर बैठक में शामिल होने में असमर्थता जताई थी. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन भी राज्य में चक्रवात मिचौंग की स्थिति का प्रबंधन कर रहे थे.

हिंदुस्तान टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक इंडिया गठबंधन के एक वर्ग ने दावा किया कि कोई अंदरूनी कलह नहीं है, लेकिन नेता 6 दिसंबर की बैठक में शामिल नहीं हो सके.

हालांकि, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस के सत्ता खोने और मध्य प्रदेश में बीजेपी को हराने में विफल रहने के बाद क्षेत्रीय नेताओं की ओर से प्रतिकूल प्रतिक्रियाएं आईं.

तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कहा कि नतीजे बीजेपी की जीत नहीं बल्कि कांग्रेस की विफलता हैं.

सीट-बंटवारे पर चर्चा होने की संभावना

इस बैठक में सीट-बंटवारे पर चर्चा होने की संभावना है जो कि इंडिया ब्लॉक के लिए एक महत्वपूर्ण मुद्दा बन जाएगा. 2024 लोकसभा चुनाव से पहले संयुक्त चुनाव प्रचार पर भी चर्चा हो सकती है.

गठबंधन के 27 सहयोगी पार्टियों की आखिरी बैठक सितंबर में मुंबई में हुई थी जिसमें कोर्डिनेशन कमिटी का गठन किया गया था.

इंडिया गठबंधन के साझेदारों के बीच सीट-बंटवारे की बातचीत रुकी हुई थी क्योंकि कांग्रेस को तीन राज्यों में अच्छे नतीजे की उम्मीद थी जिससे उसकी बातचीत मजबूत हो सकती थी. उन राज्यों में विपक्षी दलों के बीच सीटों के बंटवारे पर भी सहमति नहीं बन पाई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×