ADVERTISEMENTREMOVE AD

'INDIA' गठबंधन के प्रमुख बने खड़गे, नीतीश ने संयोजक बनने से क्यों किया इनकार?

INDIA Alliance की वर्चुअल बैठक में ममता बनर्जी और अखिलेश यादव शामिल नहीं हुए- रिपोर्ट

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

INDIA गठबंधन (INDIA Alliance) की वर्चुअल बैठक शनिवार, 13 जनवरी को हुई. इस मीटिंग में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) को INDIA गठबंधन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया. इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड (JDU) अध्यक्ष नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को विपक्षी गठबंधन का संयोजक चुना गया. हालांकि, उन्होंने "अस्थायी रूप से गठबंधन का संयोजक बनने से इनकार कर दिया है, वह इस पद को तभी स्वीकार करेंगे जब सहयोगियों के बीच आम सहमति होगी."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम फेस पर क्या बोले पवार? 

INDIA गठबंधन की बैठक पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा, ''मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में INDIA गठबंधन की बैठक हुई. हम सभी जल्द से जल्द सीट बंटवारे पर फैसला लेंगे. कुछ लोगों ने सुझाव दिया कि गठबंधन का नेतृत्व मल्लिकार्जुन खड़गे को करना चाहिए और सभी इस पर सहमत हुए. हमने आने वाले दिनों में योजना बनाने के लिए एक समिति भी बनाई है."

"सभी ने सुझाव दिया कि नीतीश कुमार को संयोजक के रूप में जिम्मेदारी लेनी चाहिए, लेकिन उनकी राय यह है कि जो पहले से प्रभारी है, उसे बने रहना चाहिए."

INDIA गठबंधन से प्रधानमंत्री का चेहरा कौन होगा? इस सवाल पर पवार ने कहा कि, "चुनाव के बाद अगर हमें बहुमत मिलता है तो हम देश को बेहतर विकल्प दे सकेंगे."

वहीं मीटिंग के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट कर कहा, "INDIA समन्वय समिति के नेताओं ने आज ऑनलाइन मुलाकात की और गठबंधन पर सार्थक चर्चा की. हर कोई इस बात से खुश है कि सीट बंटवारे पर बातचीत सकारात्मक तरीके से आगे बढ़ रही है. हमने आने वाले दिनों में INDIA पार्टियों द्वारा संयुक्त कार्यक्रमों के बारे में भी चर्चा की."

बैठक में नहीं शामिल हुईं ममता

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि तृणमूल कांग्रेस (TMC) सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और समाजवादी पार्टी (SP) अध्यक्ष अखिलेश यादव आज की बैठक में शामिल नहीं हुए.

सूत्रों ने कहा कि बैठक में कई दलों के प्रमुखों ने भाग लिया, जो ब्लॉक की समन्वय समिति के सदस्य हैं, जिनमें खड़गे, NCP अध्यक्ष शरद पवार, DMK अध्यक्ष और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और AAP संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शामिल हैं.

INDIA Alliance की वर्चुअल बैठक में ममता बनर्जी और अखिलेश यादव शामिल नहीं हुए- रिपोर्ट

INDIA गठबंधन की वर्चुअल बैठक के दौरान राहुल गांधी और शरद पवार.

(फोटो: PTI)

0

TMC द्वारा कांग्रेस की राष्ट्रीय गठबंधन समिति के साथ सीट-बंटवारे की बातचीत में शामिल होने से इनकार करने के कुछ दिनों बाद, पार्टी ने शुक्रवार को कहा था कि वह आज की बैठक में शामिल नहीं होगी. इस सप्ताह की शुरुआत में, TMC ने संकेत दिया कि वह बंगाल में कांग्रेस को दो या तीन सीटें देने को तैयार है. हालांकि, इस प्रस्ताव को राज्य कांग्रेस ने अस्वीकार कर दिया.

वहीं INDIA गठबंधन के कुछ दलों के नेताओं ने कहा कि TMC वास्तव में नीतीश कुमार को संयोजक नियुक्त करने के विचार से उत्साहित नहीं है.

कई हफ्तों से JDU का विचार था कि खड़गे को गठबंधन का अध्यक्ष और नीतीश कुमार को संयोजक नियुक्त किया जाना चाहिए- नॉर्थ और साउथ का एक ऐसा कॉम्बिनेशन जो लोकसभा चुनावों में गठबंधन के लिए प्रधानमंत्री पद के चेहरे की अनुपस्थिति में लोगों को सकारात्मक संकेत देगा.

कांग्रेस गठबंधन का नेतृत्व करने के लिए उत्सुक नहीं थी क्योंकि वह जानती थी कि कुछ क्षेत्रीय दल इस विचार से सहज नहीं थे. हालांकि, अगर गठबंधन में पार्टियों के बीच सहमति बनती है तो नीतीश कुमार को संयोजक नियुक्त करने की चर्चा थी.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों ने कहा कि JDU ने पिछले दो हफ्तों में अपने प्रस्ताव के लिए समर्थन मांगने के लिए कई घटक दलों से संपर्क किया है. हालांकि, पार्टी इस मुद्दे पर कांग्रेस के रुख से भी नाराज थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×