दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग खत्म होते ही एग्जिट पोल नतीजों की एक तस्वीर पेश कर रहे हैं. इसी बीच इंडिया टुडे ने एक्सिस माइ इंडिया के साथ एग्जिट पोल में बताया है कि दिल्ली के सीएम केजरीवाल एक बार फिर सरकार बनाते दिख रहे हैं. हालांकि, आम आदमी पार्टी को इस बार नुकसान झेलना पड़ सकता है. इस एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को 59 से 68 सीटें, जबकि बीजेपी को 2 से 11 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं कांग्रेस का खाता भी नहीं खुलेगा, ऐसा इस एग्जिट पोल का अनुमान है.
2015 दिल्ली विधानसभा चुनाव नतीजे
साल 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 70 विधानसभा सीटों में से 67 सीटों पर ऐतिहासिक जीत हासिल की थी. बाकी तीन सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल सकी थी. तब AAP का वोट शेयर करीब 54 फीसदी था. बीजेपी का वोट शेयर करीब 32% के आसपास रहा, जबकि कांग्रेस का वोट शेयर करीब 10 फीसदी था.
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 70 सीटों पर 8 फरवरी को वोटिंग है. इन 70 सीटों पर कुल 14,46,92,136 रजिस्टर्ड वोटर हैं. मटियाला सबसे बड़ी विधानसभा है, जहां कुल 4,23,000 वोटर हैं. जबकि सबसे छोटी विधानसभान चांदनी चौक है, जहां 1,25,000 वोटर हैं.
कुल उम्मीदवार- 672
- AAP: 70
- BJP: 66
- कांग्रेस: 66
- निर्दलीय: 148
- अन्य: 76
कुल महिला उम्मीदवार- 79
- AAP: 8
- BJP: 5
- कांग्रेस: 11
आपराधिक केस वाले उम्मीदवार- 134
- AAP: 42
- BJP: 26
- कांग्रेस: 18
करोड़पति उम्मीदवार- 243
- AAP: 51
- BJP: 47
- कांग्रेस: 55
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)