बुधवार को आए एक ताजा सर्वे के मुताबिक यूपी में बीजेपी की सरकार बन सकती है. यह सर्वे इंडिया टुडे-ऐक्सिस की ओर से किया गया है.
सर्वे के मुताबिक यूपी में बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता पर काबिज हो सकती है. सर्वे में यह भी सामने आया कि नोटबंदी के बाद बीजेपी का वोट शेयर 31% (अक्टूबर) से बढ़कर 33% (दिसंबर) पहुंच गया. यानी कि पार्टी के खाते में 206 से 216 सीटें हो सकती हैं.
कुल वोटर्स में से करीब एक तिहाई वोटर्स का समर्थन पार्टी को मिल सकता है.
यह सर्वे 12 से 24 दिसंबर के बीच किया गया था. सर्वे के मुताबिक यूपी में एसपी दूसरे पायदान पर रह सकती है.
बेहतर मुख्यमंत्री कौन?
बीजेपी की लोकप्रियता के बावजूद सर्वे में हिस्सा लेने वालों में सबसे ज्यादा लोगों को अखिलेश सीएम पद के लिए पसंद हैं. करीब 33 प्रतिशत लोगों ने अखिलेश को बेहतर मुख्यमंत्री बताया. 25 प्रतिशत लोगों ने मायावती को और 20 प्रतिशत लोगों ने राजनाथ सिंह को सीएम के तौर पर बेहतर माना.
प्रियंका गांधी, मुलायम सिंह यादव और वरुण गांधी मुख्यमंत्री पद के लिए 1-1 प्रतिशत लोगों की पसंद हैं .
मुस्लिम वोटर किसके पाले में?
लगभग 58% मुस्लिम वोट सपा के साथ जाते दिख रहे हैं. इस मामले में बीजेपी का पलड़ा कमजोर दिखा. सिर्फ 4% मुस्लिम वोट पार्टी के पाले में जाते दिख रहे हैं.
जाति भी आधार
सर्वे के मुताबिक बीजेपी को ज्यादातर ब्राह्मण, ठाकुरों और ओबीसी वोटरों का सपोर्ट मिलता दिख रहा है.
वहीं यादव पूरी मजबूती के साथ सपा के साथ खड़े दिख रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)