ADVERTISEMENTREMOVE AD

चिदंबरम की गिरफ्तारी पर बोलीं इंद्राणी मुखर्जी- ‘ये अच्छी खबर है’

सीबीआई की तरफ से सरकारी गवाह बन चुकी हैं इंद्राणी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

INX मीडिया मामले में गिरफ्तार पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को लेकर इंद्राणी मुखर्जी का बयान सामने आया है. इंद्राणी ने चिदंबरम की गिरफ्तारी पर खुशी जताई है और कहा है कि यह एक अच्छी खबर है. INX मीडिया की मालकिन इंद्राणी मुखर्जी अब इस केस में सरकारी गवाह बन चुकी हैं. बता दें कि इंद्राणी ने सीबीआई के सामने चिंदबरम के खिलाफ बयान दिया था. जिसे आधार बनाकर सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंद्राणी मुखर्जी से जब चिदंबरम की गिरफ्तारी पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये अच्छी खबर है कि चिदंबरम को गिरफ्तार किया गया है. बता दें आईएनएक्स मीडिया इंद्राणी मुखर्जी और पीटर मुखर्जी की कंपनी है. जिस पर गैरकानूनी तौर से विदेशी निवेश लेने का आरोप है. इंद्राणी मुखर्जी पहले से ही जेल में बंद हैं, वो अपनी बेटी शीना बोरा की हत्या के मामले में सजा काट रही हैं. ईडी ने भी कोर्ट में इंद्राणी मुखर्जी के बयान को आधार बनाया था.

मुखर्जी ने ईडी और सीबीआई को दिए अपने बयान में दावा किया है कि चिदंबरम ने आईएनएक्स मीडिया को विदेशी निवेश की मंजूरी के बदले में रिश्वत ली. साथ ही बेटे कार्ति चिदंबरम की उसके कारोबार में मदद करने के लिए कहा. हालांकि रिश्वत कहां दी गई ये अभी तक साबित नहीं हो पाया है.
0

चिदंबरम फिलहाल 30 अगस्त तक सीबीआई की रिमांड में हैं. सीबीआई लगातार उनसे इस मामले को लेकर पूछताछ कर रही है. हाल ही में ये भी खबर आई थी कि सीबीआई इंद्राणी और चिदंबरम का आमना-सामना करवा सकती है. इंद्राणी के सामने चिदंबरम से सवाल पूछे जा सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है पूरा मामला?

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने सीबीआई की कार्रवाई को देखते हुए दिल्ली हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी. लेकिन हर बार की तरह इस बार उन्हें जमानत नहीं मिली. दिल्ली हाईकोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी. याचिका खारिज होते ही सीबीआई उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने में जुट गई. लेकिन चिदंबरम कहीं नहीं मिले. सीबीआई और चिदंबरम के बीच लुका-छिपी का खेल कई घंटो तक चलता रहा.

आरोप लगा कि चिदंबरम सीबीआई से भाग रहे हैं. जिसके चलते सीबीआई ने तुरंत उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस तक जारी कर दिया. लेकिन कुछ ही देर बाद चिदंबरम खुद ही सामने आए और प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद जैसे ही वो अपने घर पहुंचे तो सीबीआई अधिकारियों ने फिल्मी स्टाइल में दीवार फांदकर उनको गिरफ्तार किया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×